Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजब! अनपढ़ व्यक्ति खोखे में चला रहा था क्लीनिक, जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मांगा लाइसेंस तो दिया ये जवाब

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 11:56 AM (IST)

    पानीपत में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेक्टर-25 में एक खोखे में चल रहे अवैध क्लीनिक का भंडाफोड़ किया। शिकायत मिलने पर टीम ने छापा मारा और क्लीनिक संचालक कुलदीप को बिना लाइसेंस और शैक्षणिक योग्यता के पाया। क्लीनिक से एंटीबायोटिक दर्द निवारक दवाएं और अन्य चिकित्सा सामग्री जब्त की गईं। आरोपी अनपढ़ है और श्रमिकों का इलाज कर रहा था।

    Hero Image
    गजब! अनपढ़ व्यक्ति खोखे में चला रहा था क्लीनिक (File Photo)

    जागरण संवाददाता, पानीपत। स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी टीम ने वीरवार दोपहर को सेक्टर-25 में खोखे में क्लीनिक चला रहे एक व्यक्ति को पकड़ा है। यह व्यक्ति अनपढ़ मिला और वह तीन साल से खोखे में ही क्लीनिक चला रहा था। इसकी शिकायत अज्ञात व्यक्ति ने मुख्यालय में की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यालय के निर्देशों पर सिविल सर्जन डॉ. विजय मलिक ने वीरवार को एक टीम का गठन किया था। टीम ने खोखे पर दबिश देकर यहां से एंटीबायोटिक, दर्द, बुखार, उल्टी की दवाएं बरामद की। इसके अलावा यहां ग्लूकोज व थर्मामीटर भी मिला। यहां पर बच्चों को दिए जाने वाले सिरप भी मिले हैं।

    टीम ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेज दी है। अब मुख्यालय के निर्देशों पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। सिविल सर्जन डॉ. विजय मलिक ने बताया कि 24 जून को उनको मुख्यालय से सूचना मिली थी कि सेक्टर-25 में टाटा मोटर्स के सामने एक खोखे में क्लीनिक चल रहा है।

    उसने डॉ. ललित कुंडू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम में ड्रग कंट्रोलर विजय राजे को भी शामिल किया गया। टीम ने यहां दबिश दी तो यहां नरुखेड़ी, करनाल निवासी कुलदीप मिला। कुलदीप से क्लीनिक चलाने के लिए लाइसेंस मांगा गया तो उसके पास नहीं मिला।

    उसकी शैक्षणिक योग्यता के कागज मांगे तो उसके पास वो भी नहीं मिले। यहां काफी सारी दवाएं, इंजेक्शन, ग्लूकोज मिली। पूछताछ में उसने बताया कि वह अनपढ़ है। यहां पर अधिकतर श्रमिक इलाज के लिए आते हैं। क्लीनिक को सील कर दिया गया है। अब उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।