सुपर फादर लीजेंड को हराकर यूनाइटेड वारियर्स बना चैंपियन
आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रही आर्य कारपोरेट टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में यूनाइटेड वारियर्स ने फादर सुपर लीजेंड को छह विकेट से हराया।

जागरण संवाददाता, पानीपत : आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रही आर्य कारपोरेट टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में यूनाइटेड वारियर्स ने फादर सुपर लीजेंड को छह विकेट से हराया। फादर सुपर लीजेंड ने 20 ओवर में 190 रन बनाए, जिसमें कप्तान विक्रम नेहरा 30 और विजय धीमान ने 97 रनों का योगदान दिया। गुलशन आहुजा ने दो विकेट चटकाए। यूनाइटेड वारियर्स ने 16.2 ओवर में ही छह विकेट से आर्य कारपोरेट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। इसमें कप्तान विकास भाटिया ने 68 और ऋषभ आहुजा ने 76 रनों का योगदान दिया। ऋषभ को मैन आफ द मैच चुना गया। बतौर मुख्य अतिथि पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज ने विजेता व उप विजेता टीमों को सम्मानित किया। इसमें मैन आफ द सीरीज रहे फादर सुपर लीजेंड के कप्तान विक्रम नेहरा को मैन आफ सीरीज और कमलदीप को बेस्ट बल्लेबाज का खिताब मिला। इस मौके पर दीपेश रहेजा, मनीष जैन, अश्वनी कुमार, विनीत, प्रवीण भाटिया आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।