Panipat News: युवक ने रेलवे ट्रैक पर कटकर दी जान, शव की नहीं हो सकी पहचान
पानीपत के समालखा में मालखा-दीवाना रेलवे स्टेशन के पास एक 35-40 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे लेटकर आत्महत्या कर ली। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

जागरण संवाददाता, समालखा। मालखा-दीवाना रेलवे स्टेशन के बीच बीती रात एक युवक ने पटरी पर लेटकर आत्महत्या कर ली। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने पहचान के लिए शव को पानीपत के शवगृह में रखवा दिया है।
जीआरपी चौकी प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि सोमवार रात पौने दस बजे के करीब शाने पंजाब ट्रेन पानीपत से दिल्ली की ओर जा रही थी। एक 35 से 40 वर्षीय युवक ने 74 के खंभा नंबर 10-16 के बीच करहंस रजवाहे के सामने डाउन ट्रैक पर लेटकर आत्महत्या कर ली।
चालक ने यह सूचना स्टेशन मास्टर को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को पानीपत शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। युवक के पास पहचान की कोई चीज नहीं मिली। आसपास के लोगों से भी उसकी पहचान नहीं हो सकी है। इंटरनेट मीडिया से पहचान की कोशिश की जा रही है। बता दें कि दो दिन पहले भी मनाना गांव के एक बुजुर्ग की रजवाहे के सामने रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।