Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panipat News: उधार दिए 8 लाख रुपये मांगने पर भतीजी ने चाचा के साथ बनाई अश्लील वीडियो, बुजुर्ग ने फंदा लगाकर दी जान

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 09:02 PM (IST)

    पानीपत में आर्य कॉलेज के गार्ड कर्ण सिंह ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने सुसाइड नोट में भतीजी पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। कर्ण सिंह ने भतीजी को आठ लाख रुपये उधार दिए थे जिसके बाद भतीजी ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर वीडियो बना ली और पैसे मांगने पर वायरल करने की धमकी दे रही थी।

    Hero Image
    भतीजी ने चाचा के साथ बनाई अश्लील वीडियो। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पानीपत। बिशन स्वरूप कालोनी में आर्य कालेज के गार्ड कर्ण सिंह (62) ने शनिवार रात को अपने कमरे में पंखे पर चुन्नी से फंदा लगाकर जान दे दी। गार्ड ने अपनी भतीजी को आठ लाख रुपये उधार दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है भतीजी ने चाचा को अपनी ससुराल जींद के गांव सिवाया में बुलाकर उसे नशीला पदार्थ पिलाया और फिर उसकी अपने साथ अश्लील वीडियो बना ली।

    अब वह पैसे मांगने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही थी। अब तक भतीजी व उसके स्वजन लगभग 18 लाख रुपये ऐंठ चुके थे। पुलिस को गार्ड के कमरे से सुसाइड नोट मिला है। इसमें कर्ण सिंह ने अपने भाई, भाभी, भतीजी, उसके पति व एक पड़ोसी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।

    सिटी थाना पुलिस ने आरोपित मृतक के भाई, भाभी, भतीजी उसके पति पर केस दर्ज किया है। गांव डाहर निवासी प्रवीण ने बताया कि उसका ससुर कर्ण सिंह फौज से रिटायर्ड था। वह एक बेटे व एक बेटी का पिता था। बेटा विदेश में रहता है। कर्ण सिंह ने डेढ़ साल पहले अपनी भतीजी को आठ लाख रुपये उधार दिए थे।

    भतीजी की शादी जींद के गांव सिवाया में हुई है। वह भतीजी से अपने पैसे वापस मांग रहा था लेकिन वह बहानेबाजी कर रही थी। एक माह पहले ससुर पैसे लेने गांव सिवाया गया था। भतीजी ने ससुर को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी अपने साथ अश्लील वीडियो बना ली। जब उसे होश आया तो उसने उसे वह वीडियो दिखाई और पैसे मांगने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

    मकान को अपने नाम करने का दे रहे थे दबाव प्रवीन के अनुसार उसका ससुर डरा सहमा यहां से लौट आया था। अब जब भी वह पैसे मांगता उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। अब वह ससुर पर बिशनस्वरूप कालोनी स्थित मकान को उनके नाम कराने का दबाव डाल रहे थे।

    कर्ण सिंह शनिवार रात को खाना खाकर कमरे में सोने गया था। जब सुबह सात बजे तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो स्वजन ने खिड़की से झांककर देखा तो उनका शव पंखे पर फंदे से लटका हुआ था।

    पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया है। आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है। शव के पास से बरामद हुए सुसाइड नोट को जांच के लिए मधुबन लैब में भेजा जा रहा है। जांच में जो भी दोषी होगा, निश्चित तौर पर उन पर कार्रवाई की जाएगी।

    - कुलदीप सिंह, प्रभारी, सिटी पुलिस थाना।