Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद हुई उजाला योजना, अब डाक विभाग से नहीं मिलेंगे सस्‍ते ट्यूबलाइट और बल्‍ब

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 21 May 2022 11:49 AM (IST)

    उजाला योजना को बंद कर दिया गया है। डाक विभाग से उपभोक्‍ताओं को सस्‍ते ट्यूबलाइट और बल्‍ब नहीं मिल सकेंगे। एग्रीमेंट खत्‍म होने की वजह से योजना को बंद करना पड़ा। इस योजना की शुरुआत प्रथम चरण में अंबाला से की गई थी।

    Hero Image
    विभाग की उजाला योजना बंद हो गई है।

    जींद, जागरण संवाददाता। डाक विभाग में उपभोक्ताओं को अब सस्ते ट्यूब और बल्ब नहीं मिलेंगे। इसका मुख्य कारण यह है कि विभाग की उजाला योजना बंद हो गई है। इस कारण डाक विभाग में इन चीजों की बिक्री बंद कर दी है। हालांकि डाक विभाग से इन चीजों को लेने में भी लोग काफी कम रूचि दिखा रहे थे। फिलहाल जो एग्रीमेंट था वह भी खत्म हो गया है, जिस कारण योजना को पूरे तरीके से बंद कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब जब भी आगे एग्रीमेंट रिन्यू होगा, उसके बाद ही योजना दोबारा शुरू की जा सकती है। चार साल पहले पीएम द्वारा साल 2018 में उजाला योजना के तहत डाक विभाग द्वारा डाकघरों के माध्यम से एलइडी बल्ब व ट्यूब उपलब्ध करवाने की योजना शुरू की गई थी। इसका शुभारंभ प्रथम चरण में अंबाला से किया गया था। इसके लिए डाक सेवा विभाग हरियाणा परिमंडल के निदेशक और एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड ने समझौता किया गया था। यह कंपनी डाक विभाग को बिजली बचत और उपभोक्ताओं के बिलों में कमी के लिए उपयोगी एलइडी उपकरण उपलब्ध करवा रही थी।

    योजना की शुरुआत में लोगों ने काफी संख्या में डाक विभाग से ट्यूब और बल्ब खरीदे लेकिन धीरे-धीरे लोगों का रूझान इसके प्रति कम होता गया। इसके बाद माल की बिक्री नहीं होने के बाद इसका एग्रीमेंट भी खत्म हो गया। अब यह उजाला योजना पूरे तरीके से बंद हो चुकी है। लोगों को अब डाक विभाग में सस्ते ट्यूब और बल्ब नहीं मिल सकेंगे।

    एग्रीमेंट रिन्यू होने के बाद ही शुरू होगी योजना

    डाक विभाग में उपभोक्ताओं के लिए समय-समय पर अच्छी योजनाएं चलाई जाती हैं। इसी कड़ी में उपभोक्ताओं के लिए सस्ती दरों पर ट्यूब और बल्ब देने की योजना भी चलाई गई थी। अभी फिलहाल यह योजना बंद है। इसका कारण यह है कि योजना का जो ऊपरी स्तर पर एग्रीमेंट होता है वह खत्म हो चुका है। जैसे ही एग्रीमेंट रिन्यू होता है उसी हिसाब से योजना को दोबारा शुरू किया जाएगा।

    --संजीव कुमार, मुख्य पोस्टमास्टर, डाक विभाग जींद।