Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत रिफाइनरी में जबरन घुसने के मामले में दो और गिरफ्तार, हथियारों बरामद

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 02:42 PM (IST)

    पानीपत में सीआईए वन ने रिफाइनरी परिसर में हथियारों के साथ जबरन घुसने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोनीपत और करनाल के रहने वाले इन आरोपियों ने पहले गिरफ्तार साथियों के साथ मिलकर अपराध करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपियों से पूछताछ में अवैध वसूली का मकसद सामने आया है।

    Hero Image
    रिफाइनरी में जबरन घुसने वाले दो और आरोपित गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पानीपत। सीआईए वन ने रिफाइनरी के मार्केटिंग परिसर में हथियारों से लैस होकर जबरन घुसने व कार्य में बाधा डालने के मामले में दो और आरोपितों को एक डोगा गन के साथ गिरफ्तार किया। आरोपितों की पहचान सोनीपत के खरखौदा निवासी ओमबीर व करनाल के मूनक निवासी जगजीत के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआईए वन प्रभारी संदीप ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपितों ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने सा​थियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने के बारे में स्वीकारा है। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

    वहीं, पहले से गिरफ्तार आरोपित सोनीपत के बिचपड़ी गांव निवासी राजेंद्र, अंकित, संदीप व गंगेसर गांव निवासी रमेश, बड़ौता गांव निवासी गोविंद, ददलाना निवासी सोनू व करनाल के मूनक गांव निवासी दीपक के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक डोगा बंदूक, एक पिस्तौल व एक कार बरामद की थी।

    आरोपित राजेंद्र ने बताया था उसका एक साथी आरोपित पहले रिफाइनरी में तेल लेने आने वाले प्रति टैंकर चालक से 300 रुपये की अवैध वसूली करता था। अवैध वसूली अब बंद हो गई थी। ड्राइवरों से दोबारा अवैध वसूली शुरू करने के लिए गिरोह के साथी आरोपितों के साथ मिलकर हथियारों से लैस होकर दबाव बनाने के लिए वारदात को अंजाम दिया था।

    ये है मामला

    थाना सदर में रिफानरी के जीएम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 31 जुलाई का सुबह करीब 8:30 बजे चार गाड़ियों में सवार 20-25 युवक जो हथियारों से लैस थे रिफाइनरी के कोको गेट से जबरन अंदर घुस आए। इनमें दो स्कॉर्पियो, एक बेलेनो व एक सेडान गाड़ी थी।

    गाड़ियों को अंदर पार्किंग में खड़ा कर हथियारों सहित युवक चालकों के केबिन में आए। इसके बाद उनमें से पांच युवक ऑफिस में आए और खुद को टैंकर ड्राइवरों का प्रधिनिधित्व बता कहा गाड़ियां उनके हिसाब से चलेगी। थाना सदर में रिफाइनरी के जीएम की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपितों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।