Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत के ढींडार गांव में दर्दनाक हादसा, पुल निर्माण की खुदाई में दबने से दो मजदूरों की मौत; ठेकेदार परिजनो पर बना रहा समझौते का दबाव

    Updated: Sat, 03 Feb 2024 01:27 PM (IST)

    हरियाणा में पानीपत के समालखा उपमंडल के ढींडार गांव में मजदूरों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। नहर पुल निर्माण के दौरान मिट्टी की खुदाई के समय 2 मजदूर दब गए। दोनों ही मजदूरों की मौके पर मौत हो गई है। परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगाए। साथ ही उनका यह भी कहना है कि ठेकेदार परिजनो पर समझौते का दबाव बना रहा है।

    Hero Image
    पानीपत के ढींडार गांव में दर्दनाक हादसा, पुल निर्माण की खुदाई में दबने से दो मजदूरों की मौत

    जागरण संवाददाता, पानीपत। हरियाणा में पानीपत के समालखा उपमंडल के ढींडार गांव में मजदूरों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया।

    दो मजदूरों की हुई मौत

    नहर पुल निर्माण के दौरान मिट्टी की खुदाई के समय 2 मजदूर दब गए। दोनों ही मजदूरों की मौके पर मौत हो गई है। परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगाए। साथ ही उनका यह भी कहना है कि ठेकेदार परिजनो पर समझौते का दबाव बना रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजदूरों से अधिक समय काम कराता है मजदूर

    मृतक परिजनों ने ठेकेदार पर यह भी आरोप लगाया गया कि वह मजदूरों से समय से अधिक काम कराता है। परिजनों ने प्रशासन से न्याय की मांग की है। बता दें कि दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें-  राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से हरियाणा कांग्रेस को फायदा, लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी पार्टी; ये है मास्टर प्लान