पाईट कालेज में दो दिवसीय फार्मा समिट का शुभारंभ
जागरण संवाददाता समालखा पाईट कालेज में फार्मेंसी विभाग की ओर से इनोवेशन स्टार्टअप और उ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, समालखा: पाईट कालेज में फार्मेंसी विभाग की ओर से इनोवेशन, स्टार्टअप और उद्यमिता के अन्तर्गत दो दिवसीय फार्मा समिट-2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि प्रो. डा. विकास मेद्दी, पीजीएमआईआर.चंडीगढ, पाईट के
वाइस चेयरमैन राकेश तायल, प्रशासक मंडल के शुभम तायल व निदेशक शक्ति कुमार ने दीप जलाकर किया। फार्मेसी विभाग के प्रधानाचार्य डा. दीपक प्रभाकर ने मेहमानों का स्वागत किया। निदेशक कुमार ने फार्मेसी में रोजगार के अवसर से अवगत कराया। कोरोना के दौरान फार्मेसी विभाग के योगदान की सराहना की। मुख्यतिथि मेद्दी ने आपातकालीन स्थिति में दवाईयों की तुरन्त मान्यता के दिशा-निर्देशों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। समिट के पहले दिन वैज्ञानिक सेशन आयोजित किए गए। गुड लेबोरेटरी प्रेक्टिस, आईपीआर की प्रोटेक्सन, दवाईयों की गुणवत्ता तथा इनक्यूबेशन सेवाओं के स्टार्टअप इको सिस्टम में योगदान आदि विषयों पर चर्चा की गई। आईआईटी, दिल्ली के प्रो. विवेकानंदन पेरूमल ने अपने द्वारा बनाई गई सार्स कोविड-2 को जांचने की किट के बारे में विस्तार बताया। डा. अजय प्रकाश पीजीआइएमआर, चंडीगढ, संजीव गर्ग, ड्रग्स कंटोलर
पंजाब, अमित दुग्गल, सहायक ड्रग्स कंटोलर पंजाब, डा. अजीत दुआ सीईओ. पंजाब बायो टेक्नोलाजी, डा. नवीन खत्री व देवेन्द्र कुमार पीजीआई.
रोहतक आदि वक्ताओं ने भी इनोवेशन, स्टार्टअप और उद्यमिता पर अपने अनुसंधान के ऊपर व्याख्यान दिए। राकेश तायल ने कहा कि आइडिया लैब, स्टार्टअप व इंक्यूबेशन सेंटर पाईट में पहले से चल रहा है। इस अवसर पर डा. बीबी शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी ओपी रनोलिया, डा. अजय व नीलम मलिक, डा. आकांक्षा, पल्लिका सहगल, गरिमा मित्तल, कुलवंत सिंह, कविता सागवान, विपाशा, आरती, सुमन खुराना, डा. सोनिया नरवाल, तरूण मिगलानी, हार्दिक अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।