कैथल की बेटियों के पंच का दम, सब जूनियर राष्ट्रीय बाक्सिंग चैंपियनशिप में जीते गोल्ड मेडल
कर्नाटक में हुई सब जूनियर राष्ट्रीय बाक्सिंग स्पर्धा में कैथल के दो खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते। 20 मई से 26 मई तक हुई थी स्पर्धा। कैथल से दो खिलाड़ियों ने लिया था भाग। दोनों खिलाडि़यों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है।

कैथल, जागरण संवाददाता। कैथल के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में लगातार जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। कर्नाटक के बेल्लरी में हुई सब जूनियर राष्ट्रीय बाक्सिंग स्पर्धा में कैथल के दो खिलाड़ियों ने भाग लिया था। दोनों ने ही स्वर्ण पदक हासिल किया है। स्पर्धा 20 से 26 मई तक हुई थी।
गांव किठाना निवासी 14 वर्षीय योगेश ढांडा ने 52 किलोग्राम भारवर्ग और गांव कुलतारण निवासी 14 वर्षीय पायल ने 46 किलोग्राम भारवर्ग में पदक हासिल किए हैं। योगेश ढांडा अंबाला रोड स्थित आरकेएसडी कालेज में चल रहे बाक्सिंग खेल सेंटर में प्रशिक्षक राजेंद्र सिंह, विक्रम ढुल और गुरमीत सिंह के पास अभ्यास करता है। खिलाड़ी पायल अंबाला रोड स्थित इंडोर खेल स्टेडियम में बाक्सिंग प्रशिक्षक अमरजीत सिंह के पास अभ्यास करती है। पायल करीब तीन सालों से बाक्सिंग खेल रही है और कई बार राज्य स्तर पर पदक जीत चुकी है। खिलाड़ी की मेहनत और लगातार अभ्यास के कारण ही यह मुकाम हासिल हुआ है। दोनों खिलाड़ियों की जीत पर खेल विभाग के डिप्टी सुरेंद्र, प्रशिक्षक प्रशांत राय, विजय चौहान, डा. राजेश कुमार, शैलेश, सुरेश कुमार, मुकेश देवी, संजय कुमार ने बधाई दी है।
चार साल से अभ्यास कर रहा योगेश
प्रशिक्षक गुरमीत सिंह ने बताया कि योगेश करीब चार सालों से लगातार बाक्सिंग का अभ्यास कर रहा है। योगेश के पिता रणधीर ढांडा अध्यापक हैं। उनका सपना है कि बेटा ओलिंपिक खेलों में देश के लिए पदक लेकर आए। इस सपने को पूरा करने के लिए योगेश लगातार अभ्यास कर रहा है। योगेश राज्य स्तर पर पांच स्वर्ण पदक जीत चुका है। 2017 में वाराणसी में हुई स्कूल नेशनल खेलों में कांस्य पदक। 2018 में हुए स्कूल नेशनल खेलों में भाग लिया और 2019 में करनाल में हुए स्कूल नेशनल खेलों में कांस्य पदक हासिल किया था। योगेश सुबह-शाम करीब चार घंटे मैदान पर पसीना बहा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।