साहित्यकार स्व. मदनलाल कपूर को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
सेक्टर-14 स्थित कृष्णा मंदिर में मंगलवार को ता-उम्र देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत साहित्यकार स्वर्गीय मदनलाल कपूर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
जागरण संवाददाता, करनाल : सेक्टर-14 स्थित कृष्णा मंदिर में मंगलवार को ता-उम्र देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत साहित्यकार स्वर्गीय मदनलाल कपूर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उनकी श्रद्धाजंलि समारोह में हर वक्ता ने अथक महापुरुष की संज्ञा देते हुए उन्हें सच्चे देशभक्त साहित्यकार की संज्ञा दी। जिसने कभी विकट से विकट परिस्थिति में हार नहीं मानीं।
इस मौके पर उनकी अनेकों पुस्तकों के साथ साथ हरियाणा साहित्य अकादमी ¨हदी व पंजाबी से पुरस्कृत स्वतंत्रता संग्राम की 51 बूंदें पुस्तक को भी याद किया गया। यह भी कहा गया कि स्व. मदनलाल कपूर के पास शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों का अथाह संग्रह था। मौके पर सांसद अश्विनी चोपड़ा की धर्मपत्नी किरण चोपड़ा, लिबर्टी के एमडी शम्मी बंसल, पूर्व उद्योग मंत्री शशिपाल मेहता, भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद ने भी उन्हें अथक संघर्ष का प्रतीक बताया। श्रद्धांजलि समारोह में महामंडलेश्वर माता करुणागिरि महाराज ने जीवन व मृत्यु के गहरे रहस्यों को श्रोताओं के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि इंसान को जो जीवन मिला है वो किराये के घर जैसा है किसी भी दिन जैसे मकान मालिक अपना मकान खाली करवा लेता है उसी तरह परमपिता परमात्मा भी किसी भी दिन इंसान को वापस बुला लेता है, बस यही जीवन की असल सच है।
मौके पर ओपीएस गु्रप के संचालक अविनाश बंसल, कुरुक्षेत्र से स्वामी शांतिस्वरूप ब्रह्माचारी, नैना देवी जी के पुरोहित प्रदीप शर्मा, दयाल ¨सह कॉलेज के ¨प्रसिपल डॉ. केएल गोंसाई, समाजसेवी नवीन दत्ता सहित प्रदेश की कई हस्तियां मौजूद रहीं। स्वर्गीय मदनलाल कपूर के पुत्र व जेबीडी ग्रुप के सीएमडी भारतभूषण कपूर, गगन कपूर सहित सभी पारिवारिक शोकसंतप्त लोगों को सभी ने ढांढस बंधाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।