Panipat News: इलेक्ट्रिक बसों में मेट्रो की तर्ज पर NCMC कार्ड से यात्रा, खुले पैसों का झंझट भी होगा खत्म
मेट्रो की तर्ज पर विशेष कैटेगरी के लोगों के लिए पास की सुविधा भी शुरू होगी और शहर में शुरू होने वाली नई ई-बसों में खास तरह की सुविधाएं उपलब्ध की जाएंगी। इससे खुले पैसों का झंझट भी खत्म होने वाला है। रोडवेज ने नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) बनाये जाएंगे। यात्रा के दौरान यह कार्ड दिखाना होगा। इस कार्ड से व्यक्ति को किराये में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

जागरण संवाददाता, पानीपत। शहर में शुरू होने वाली नई ई-बसों में खास तरह की सुविधाएं उपलब्ध है। मेट्रो की तर्ज पर विशेष कैटेगरी के लोगों के लिए पास की सुविधा मिलेगी। इससे खुले पैसों का झंझट भी खत्म होने वाला है। रोडवेज ने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) बनाये जाएंगे। यात्रा के दौरान यह कार्ड दिखाना होगा।
यदि किसी व्यक्ति के किराये में 50 प्रतिशत तक की छूट दी गई है तो उसका 50 प्रतिशत किराया नकद व एनसीएमसी कार्ड के माध्यम से भी दे सकता है। इस कार्ड को रीचार्ज करवाने की सुविधा भी परिवहन विभाग द्वारा दी गई है। कुछ समय पहले हरियाणा रोडवेज विभाग में ई टिकटिंग प्रक्रिया शुरू हुई था। इस प्रक्रिया के तहत एनसीएमसी कार्ड बनाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा।
बेटिकट यात्रियों पर लगेगी रोक
बता दें कि बहुत से यात्री ऐसे हैं जो हरियाणा रोडवेज में मुफ्त सफर करते हैं। ऐसे में बेटिकट यात्रा करने वालों पर रोक लग सकेगी। बनेगी अलग से फ्लाइंग टीम सिटी इलेक्ट्रिक बस सुविधा शुरू होने के बाद इन बसों में कोई बेटिकट यात्रा करता है तो इसके लिए भी स्पेशल फ्लाइंग टीम बनाई जाएगी, जो सिटी बसों की चेकिंग करेगी। इन बसों में चेकिंग का सिस्टम, मुख्य स्टेशनों पर ही होगी।
इन कैटेगरी के लोगों को होगा फायदा
एनसीएमसी पास सुविधा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, चार कलाकार जिन्हें नेशनल आवार्ड मिला हो, पूर्व सैनिक, वीरता पुरस्कार विजेता (सैनिक, नोसेना व आर्मी) आदि कैटेगरी को सबसे ज्यादा फायदा होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।