Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन्नरों से दोस्ती पड़ी महंगी, काट डाला प्राइवेट पार्ट Panipat News

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 25 Jul 2019 02:01 PM (IST)

    दो किन्नरों ने एक युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया। युवक की किन्नरों से दोस्ती थी और उनके साथ बधाई के दौरान ढोलकी बजाता था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    किन्नरों से दोस्ती पड़ी महंगी, काट डाला प्राइवेट पार्ट Panipat News

    पानीपत/यमुनानगर, जेएनएन। किन्नरों के साथ दोस्ती करना एक युवक को महंगा पड़ गया। किन्नरों के साथ बधाई के दौरान ढोलकी बजाने वाले युवक का आरोपितों ने प्राइवेट पार्ट काट लिया। दो किन्नरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडि़त ने हिमाचल प्रदेश के पोंटा थाने में शिकायत देकर दो किन्नरों पायल और बबली पर आरोप लगाया है। दोनों हिमाचल प्रदेश के कालाआम्ब के रहने वाले हैं। पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब जिले के गांव चांदनी निवासी युवक कालाआम्ब में किन्नर बस्ती में पायल व बबली के साथ रहता है। जब दोनों किन्नर कही पर बधाई मांगने के लिए जाते, तो वह उनके साथ ढोलकी बजाता। 

    बेहोश कर वारदात को दिया अंजाम
    आरोप है कि 15 जुलाई को पायल व बबली दोनों उसे बिलासपुर में लेकर आए। यहां पर उसे बेहोश कर उसका प्राइवेट पार्ट कटवा दिया। जब उसे होश आया, तो इस बारे में पता लगा। उसने दोनों का विरोध किया, तो उन्होंने धमकी दी। यहां से उसे लेकर कालाआम्ब चले गए। उसका नाम भी बदलकर महक रख दिया गया। किसी तरह से वह उनसे बचकर पोंटा साहिब थाने में पहुंचा और दोनों के खिलाफ शिकायत दी। 

    केस दर्ज
    बिलासपुर थाने के जांच अधिकारी एसआइ मंशा राम ने बताया कि हमारे पास पोंटा साहिब थाने से यह शिकायत आई है। अभी पीडि़त हमारे पास नहीं आया। फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है। पीडि़त को बुलवाया गया है। उसके आने के बाद ही तफ्तीश शुरू होगी।  

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप