पानीपत: सोलर प्लेट साफ करते समय नीचे गिरा युवक, हादसे में दर्दनाक मौत
बापौली के कुराड़ इंडस्ट्रियल एरिया में सोलर प्लेट साफ करते समय रिशपुर गांव के गुरचरण छत से गिरकर घायल हो गए। अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है। परिजनों का बुरा हाल हो गया है।

संवाद सहयोगी, बापौली। कुराड़ इंडस्ट्रियल एरिया में सोलर की प्लेट साफ करते समय रिशपुर गांव निवासी गुरचरण पुत्र भीरा निवासी छत से नीचे गया गया जिससे वह घायल हो गया।
कंपनी में काम कर रहे लोगों ने उसको शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।