Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत में दर्दनाक हादसा, सैर कर लौट रहे दो पड़ोसियों को कार ने मारी टक्कर; दर्दनाक मौत

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 11:45 AM (IST)

    हरियाणा के पानीपत जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है। हथवाला रोड पर पटवारखाना मोड़ के पास शनिवार सुबह करीब पौने सात बजे कार की टक्कर से गांव पावटी निवासी हरपाल (63) और राजबाला (52) की मौत हो गई। ये दोनों पड़ोसी थे। इस दर्दनाक हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    Hero Image
    पानीपत में सड़क हादसे में दो पड़ोसियों की मौत हो गई है।

    जागरण संवाददाता, समालखा। हथवाला रोड पर पटवारखाना मोड़ के पास शनिवार सुबह करीब पौने सात बजे कार की टक्कर से गांव पावटी निवासी हरपाल (63) और राजबाला (52) की मौत हो गई। दोनों पड़ोसी थे। पड़ोसी होने से एक दूसरे को देवर भाभी मानते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिए। दोनों का एक ही श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया। पुलिस शिकायत में दीपक ने कहा कि सुबह करीब 6:40 बजे चाचा हरपाल और पड़ोस की दादी सैर कर घर लौट रहे थे।

    उनके पीछे वह भी आ रहा था। कहा कि गांव के पटवारखाना के सामने डिकाडला की ओर से आ रही कार ने दोनों को टक्कर मारी। स्वजन ने हरपाल को नागरिक अस्पताल, पानीपत तो राजबाला को पीजीआई, खानपुर में भर्ती करवाया। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।

    ऑटो चालता था हरपाल, बेटे की हो चुकी मौत

    स्वजन के अनुसार हरपाल ऑटो चलाता था। इकलौते बेटे की कुछ वर्ष पहले मौत हो गई थी। दो बेटियों की शादी कर दी थी। पत्नी पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। राजबाला के पति किसान हैं। वह घरेलू महिला थी। लड़की की शादी हो चुकी है। बेटा कोई काम कर रहा है। ग्रामीणों की मानें तो हरपाल सैर कर लौट रहा था।

    राजबाला सैर करने रजवाहे की ओर जा रही थी। रास्ते में दोनों की मुलाकात हुई तो राजबाला भी मौसम खराब होने से उसके साथ वापस हो गई। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार चालक का पता लगाया जा रहा है।