पानीपत में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर ने कैंटर ठीक कर रहे ड्राइवर को कुचला; दर्दनाक मौत
पानीपत के जाटल रोड स्थित देशवाल चौक पर ट्रैक्टर ट्राली ने कैंटर चालक मुकेश कुमार को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने कैंटर में आई तकनीकी खराबी को ठीक कर रहा था। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जागरण संवाददाता, पानीपत। जाटल रोड स्थित देशवाल चौक पर ट्रैक्टर ट्राली ने कैंटर चालक को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक कैंटर को ठीक कर रहा था। जैसे ही वह कैंटर के नीचे से बाहर आया, इसी वक्त वह ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया।
ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव सुताना निवासी मुकेश कुमार (45) पेशे से कैंटर चालक था।
सोमवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे उसके कैंटर में तकनीकी खामी आ गई। वह कैंटर को देशवाल चौक पर सड़क किनारे रोककर उसकी जांच कर रहा था। जैसे ही वह कैंटर के नीचे तकनीकी जांच कर बाहर निकला तो पीछे से आए ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसे नागरिक अस्पताल में भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपित ट्रैक्टर चालक पर केस दर्ज कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।