Move to Jagran APP

Top Panipat News of the day 27th June 2019, एकतरफा प्यार में छात्रा और खुद को मारी गोली, ट्रेन रोकने के ऐलान से प्रशासन मुस्‍तैद, दिनदहाड़े ज्वेलर को मार दी कैंची, GST फर्जीवाड़े का मोस्टवांटेड गिरफ्तार, बर्निंग बस बनने से बची उप्र रोडवेज

एकतरफा प्यार में छात्रा और खुद को मारी गोली ट्रेन रोकने के ऐलान से प्रशासन मुस्‍तैद ज्वेलर को मार दी कैंची GST फर्जीवाड़े का मोस्टवांटेड गिरफ्तार बर्निंग बस बनने से बची रोडवेज।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Thu, 27 Jun 2019 05:26 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jun 2019 05:30 PM (IST)
Top Panipat News of the day 27th June 2019, एकतरफा प्यार में छात्रा और खुद को मारी गोली, ट्रेन रोकने के ऐलान से प्रशासन मुस्‍तैद, दिनदहाड़े ज्वेलर को मार दी कैंची, GST फर्जीवाड़े का मोस्टवांटेड गिरफ्तार, बर्निंग बस बनने से बची उप्र रोडवेज
Top Panipat News of the day 27th June 2019, एकतरफा प्यार में छात्रा और खुद को मारी गोली, ट्रेन रोकने के ऐलान से प्रशासन मुस्‍तैद, दिनदहाड़े ज्वेलर को मार दी कैंची, GST फर्जीवाड़े का मोस्टवांटेड गिरफ्तार, बर्निंग बस बनने से बची उप्र रोडवेज

पानीपत, जेएनएन। Top Panipat News of the day 27th June 2019- शाम पांच बजे तक पानीपत की टॉप खबरें। ताजातरीन और महत्वपूर्ण खबरों में एकतरफा प्यार में छात्रा और खुद को मारी गोली, ट्रेन रोकने के ऐलान से प्रशासन मुस्‍तैद, दिनदहाड़े ज्वेलर को मार दी कैंची, GST फर्जीवाड़े का मोस्टवांटेड गिरफ्तार, बर्निंग बस बनने से बची उप्र रोडवेज शामिल हैं। विस्तृत खबरों के बारे में जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ।

loksabha election banner

एकतरफा प्यार में छात्रा और खुद को मारी गोली 
पानीपत। एक सिरफिरे ने आइटीआइ छात्रा को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली। वारदात देसराज कॉलोनी के संस्कृति पब्लिक स्कूल के पास गली नंबर तीन की है। आरोपित बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर पानीपत का खिताब जीत चुका है। देसराज कॉलोनी की गली नंबर सात में रहने वाली 20 वर्षीय छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह करनाल की आइटीआइ में मल्टीमीडिया का कोर्स कर रही है। एक साल पहले उसने सरकारी स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की थी। तभी से काबड़ी गांव का रामकिशोर (22) उसका पीछा करने लगा।
विस्तृत यहां पढ़ें: पानीपत में एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने छात्रा को गोली मारी, खुद भी की आत्महत्या

ट्रेन रोकने के ऐलान से प्रशासन मुस्‍तैद 
जींद। किलाजफरगढ़ में जमीन अधिग्रहण के उचित मुआवजे की मांग पर किसान धरने पर डटे हैं। किसानों ने रेल रोकने का ऐलान किया था। इससे सुबह से ही पुलिस प्रशासन बल मुस्‍तैद है। वहीं किसानों को डीआरओ का लेटर दिखाया गया है। उसमें बातचीत के साथ ही मुआवजा दिए जाने का आश्वासन के बाद फिलहाल फैसले को टाल दिया है। बावजूद पुलिस बल सतर्क है। 
विस्तृत यहां पढ़ें: Train रोकने के ऐलान पर किसानों को मनाने में जुटा प्रशासन, महिलाओं के हाथ में कमान

दिनदहाड़े ज्वेलर को मार दी कैंची 
यमुनानगर। विष्णु नगर इलाके में चोरी के आभूषण बेचने आए एक युवक ने ज्‍वेलर के कैंची घोंप दी। बीच बचाव करने आए कर्मचारी से भी मारपीट की। ज्वेलर्स गुलशन कुमार ने बताया कि विष्णु नगर में टिंकू ज्वेलर्स नाम से उसकी दुकान है। सुबह करीब 11 बजे एक युवक दो युवतियों के साथ आया था। उसने सोने की चेन वापस करने को कहा। जब उससे पूछा कि कौन से चेन तो वह झगड़ पड़ा। इसके बाद उसने ज्‍वेलर को कैंची मार दी। आरोपित पहले भी चोरी के आभूषण बेचने आया था। तब आभूषण लेने से मना कर दिया था। 
विस्तृत यहां पढ़ें: चोरी के आभूषण नहीं खरीदे तो दिनदहाड़े ज्वेलर को मार दी कैंची 

GST फर्जीवाड़े का मोस्टवांटेड गिरफ्तार
पानीपत। जीएसटी फर्जीवाड़े का मोस्‍टवांटेड संजय भालौठिया को स्टेट जीएसटी विभाग ने गिरफ्तार कर लिया। आबकारी कराधान विभाग (स्टेट जीएसटी विभाग) के अधिकारी अजय कुमार कुंडू (ईटीओ) और निरीक्षक रविंद्र प्रकाश ने बताया कि हाल ही में जीएसटी फर्जीवाड़े में 20 फर्मे पकड़ी गई थी। मामले में चार आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य सरगना पकड़ से बाहर था। भालौठिया की संजय यार्न ट्रेडर के नाम से फर्म रजिस्टर्ड है।
विस्तृत यहां पढ़ें: GST फर्जीवाड़े का मोस्टवांटेड गिरफ्तार, स्‍टेट जीएसटी टीम को कई दिन से थी तलाश

बर्निंग बस बनने से बची उप्र रोडवेज
पानीपत। पानीपत की लाल बत्ती के पास उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस में आग लग गई। परिचालक ने यात्रियों को जल्द से जल्द उतारा गया। करीब दो बजे उत्तर प्रदेश के शामली डिपो की बस पानीपत बस स्टैंड से चली थी। इसमें करीब 50 यात्री थे। लाल बत्ती के पास अचानक क्लच पैडल का प्रेशर पाइप फट गया।  तभी इंजन के गेयर बॉक्स की वायरिंग में शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। 
विस्तृत यहां पढ़ें: बर्निंग बस बनने से बची उप्र रोडवेज, चालक की सूझबूझ से बची 50 यात्रियों की जान

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.