एनएसक्यूएफ कोर्स को लेकर आई टूलकिट, जानें कितने छात्रों को मिलेगी ये किट
पानीपत के 48 स्कूलों में एनएसक्यूएफ के तहत 13 वोकेशनल कोर्स चल रहे है। जहां सैंकड़ों विद्यार्थी अलग अलग स्किल कोर्स कर रहे हैं। स्कूलों में स्किल कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को जल्द ही टूलकिट भी मुहैया करवाई जाएगी।

पानीपत, जागरण संवाददाता। एनएसक्यूएफ (राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क) के तहत राजकीय स्कूलों में स्किल कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को जल्द ही टूलकिट मिलेगी। ये नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 को लेकर होगी। हाल में जिले के 48 स्कूलों में एनएसक्यूएफ के तहत 13 वोकेशनल कोर्स चल रहे है। जहां सैंकड़ों विद्यार्थी अलग अलग स्किल कोर्स कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर किसी कारणवश बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले 15 से 45 वर्ष की आयु वाले युवाओं को लेकर भी आठ स्किल हब सेंटर में अलग अलग कोर्स को लेकर क्लास शुरू हो चुकी हैं।
जांच को लेकर लगाई गई है ड्यूटी
जिला सहायक परियोजना समन्वयक (एपीसी) रमेश कुमार ने बताया कि राजकीय स्कूलों में 10वीं व 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित विषय की पढ़ाई के साथ में वोकेशनल कोर्स करने का मौका भी मिल रहा है। जो एनएसक्यूएफ के तहत कराया जा रहा है। जिले के राजकीय स्कूलों में कृषि, ब्यूटी एंड वेलनेस, आटोमोबाइल, हेल्थ केयर, रिटेल, एपेरल डिजाइनिंग आदि कोर्स शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उक्त सभी कोर्स को लेकर नए शैक्षणिक सत्र के लिए टूलकिट विभाग की ओर से मिलेंगी। उन्होंने बताया कि टूलकिट राजकीय कन्या सीसे स्कूल माडल टाउन में वितरित की जाएगी। उक्त सामग्री की जांच को लेकर एक कौशलवार टीम का गठन भी किया गया है। वे वस्तुओं का ठीक से मिलान करेंगे। निरीक्षण के बाद कम सामग्री मिलने की स्थिति में पूरी जिम्मेदारी टीम की होगी।
कहां कितने विद्यार्थियों को मिलेगी टूलकिट
एपीसी रमेश कुमार के मुताबिक जिले में एनएसक्यूएफ के तहत 13 कोर्स कराए जा रहे हैं। इसमें से कृषि में 198, आटोमोबाइल में 327, एपेरल डिजाइनिंग में 98, ब्यूटी एंड वेलनेस में 992 व हेल्थ केयर में 717 टूलकिट आ चुकी है। बाकी कोर्स की भी जल्द आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि ब्यूटी एंड वेलनेस में 42 व हेल्थ केयर टूलकिट में 24 इंस्टू्मेंट हैं।
किस कोर्स की टूलकिट को लेकर बनाई टीम में कौन शामिल
टूलकिट में आने वाली सामग्री की जांच को लेकर स्कूलों में तैनात वोकेशनल टीचरों की टीम बनाई गई है। इसमें हेल्थ केयर टूलकिट सामग्री की जांच को लेकर आशमा, रेखा, अंजू, समिता, कुसुम देवी, ब्यूटी एंड वेलनेस को लेकर सुषमा वर्मा, कविता, चंचल, ज्योति व शिखा, परिधान, निर्मित और घरेलू साज-सज्जा को लेकर सुषम, पूनम रानी, रेनू शर्मा, आटोमोबाइल को लेकर विशाल, प्रदीप, संजीव, प्रवीन तथा कृषि को लेकर बबलू, आशीफ मलिक व अमित त्यागी को टूलकिट सामग्री जांच टीम में शामिल किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।