आज चुलकाना धाम में ध्वज यात्रा में शामिल होंगे हजारों भक्त
श्री श्याम बाबा मेले में सरकार द्वारा गठित की गई कमेटी के 21 मौजिज व्यक्तियों सहित लगभग ढाई सौ गांव वासी यातायात व्यवस्था संभालेंगे।

जागरण संवाददाता, समालखा : चुलकाना धाम में वीरवार को हजारों भक्त पहुंचेंगे। ध्वज यात्रा में हजारों लोग पैदल ही मंदिर में पहुंचेंगे। महाभारत काल से श्री ठाकुर श्याम बाबा का फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी और को बहुत भारी मेला लगता है।
श्री श्याम बाबा मेले में सरकार द्वारा गठित की गई कमेटी के 21 मौजिज व्यक्तियों सहित लगभग ढाई सौ गांव वासी यातायात व्यवस्था संभालेंगे। चुलकाना धाम में आने वाले सभी रास्तों में पार्किंग स्थल जोन बनाया गया है। लगभग सात जगहों पर पार्किंग बनाई गई है।
चुलकाना धाम में जींद, हिसार, रोहतक, झज्जर, सांपला, खरखौदा, भिवानी, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, सफीदों, पानीपत, समालखा, गन्नौर, सोनीपत, मेरठ, बागपत, शामली, दिल्ली से श्री श्याम बाबा की यात्राएं चुलकाना धाम में पहुंचेगी। यह रहेगी व्यवस्था, यहां होगी पार्किंग
1- अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, समालखा के रास्ते आने वाली सभी गाड़ियां मेन बस स्टैंड चुलकाना पर रोक ली जाएंगी। बाबा आधू वाला ग्राउंड में पार्किंग स्थल पर भेजी जाएगी। विक्रम ओर मंजीत को यहां की जिम्मेदारी सौंपी गई है
2 - दिल्ली मुरथल बागपत मेरठ से जीटी रोड से आने वाली सभी गाड़ियां भोड़वाल माजरी के रास्ते चुलकाना स्टेडियम में रोक ली जाएंगी। रवि, विनोद, राजू, संदीप को यहां की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
3- पट्टीकल्याणा, बापौली, कैराना, शामली, मुजफ्फरनगर से आने वाली गाड़ियां पट्टीकल्याणा के रास्ते च्यवन ऋषि मॉडर्न स्कूल से पहले रोक ली जाएंगी और पार्किंग स्थल में भेजी जाएगी। सेठपाल छौक्कर को यहां की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
4- झज्जर, सोनीपत, खरखौदा, सांपला से गन्नौर के रास्ते आने वाली सभी गाड़ियों को छदिया स्टेडियम के पास रोक लिया जाएगा। छदिया स्टेडियम पार्किंग स्थल में भेजी जाएंगी। सोनू शर्मा छदिया, सतीश छौक्कर, गौरव छौक्कर को यहां की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
5 - रोहतक, भिवानी, महम, गोहाना से खुबडू झाल के रास्ते आहुलाना कि तरफ से आने वाली सभी गाड़ियां चुलकाना छदिया मोड़ से पहले रोक ली जाएंगी और पार्किंग स्थल में भेजी जाएंगी। संजय छौक्कर, विनोद, पालेराम को यहां की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
6- जींद, सफीदों, हिसार, कैथल, इसराना, किवाना के रास्ते आने वाली सभी गाड़ियों को चुलकाना सरदार वल्लभ भाई पटेल चौक पर रोका जाएगा। सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास पार्किंग स्थल में भेजा जाएगा। साथ ही डिडार रोड़ से आने वाली सभी गाड़ियां भी इसी पार्किंग स्थल में जाएंगी। दिनेश, संदीप, कर्ण सिंह को यहां की जिम्मेदारी सौंपी है।
बुजुर्गो के लिए ई रिक्शा
60 साल से ऊपर के बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए ई रिक्शा, मेट्रो पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। बुजुर्गो को मंदिर तक छोड़ा जाएगा। मंदिर से लेकर भी आएंगे। यह सुविधा निशुल्क रहेगी।
यह प्रसाद चढ़ाया जाता है
श्री श्याम बाबा पर चुलकाना धाम में प्राचीन काल से चुन, गुड़, अनाज, दूध, खीर, चूरमा, लंगोट और प्रसाद चढ़ाया जाता है। सास या ननद की मौजूदगी में नवविवाहिता को लाल चुनरी ओढ़ाई जाती है। पीपल के वृक्ष के चारों तरफ मन्नत का धागा बांधा जाता है। देसी घी की यहां ज्योत जलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।