Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुरुक्षेत्र में चोरों ने बैंक को बनाया निशाना, टूटी मिली खिड़की की ग्रिल, जानें क्या हुआ

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2022 11:33 AM (IST)

    कुरुक्षेत्र में चोरों ने बैंक को निशाना बनाया। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में चोरी का प्रयास खिड़की की तोड़ी ग्रिल। बैंक के अंदर नहीं घूस पाए चोर। पुलि ...और पढ़ें

    Hero Image
    कुरुक्षेत्र में बैंक में चोरी का प्रयास।

    कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। कुरुक्षेत्र के पिहोवा सदर थाना पुलिस के अंतर्गत गांव इशहाक स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में चोरों ने चोरी का प्रयास किया। चोर वारदात को अंजाम देने से असफल रहे हैं। पुलिस ने घटना स्थल का दौरा किया और सबूत जुटाए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक शाखा इशहाक के शाखा प्रबंधक विक्रमजीत सिंह ने पिहोवा सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह सोमवार की सुबह बैंक में पहुंचे तो देखा कि बैंक की  पिछली दीवार और बगल की खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थी। जांच करने पर पाया कि किसी ने चोरी का प्रयास किया है। हालांकि चोर बैंक के अंदर नहीं घूस सके। बैंक के अंदर सभी दस्तावेज व नकदी सुरक्षित है। बैंक के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, मगर वह आगे की ओर हैं, जिसके चलते चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया। शाखा प्रबंधक ने पुलिस से मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पिहोवा सदर थाना पुलिस ने शाखा प्रबंधक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक सतीश कुमार को सौंपी है। 

    जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शाखा प्रबंधक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौके का मुआयना भी किया है। चोरों ने बैंक शाखा की पिछली दीवार को तोड़ने का प्रयास किया, मगर वे सफल नहीं हो पाए। पुलिस आरोपितों का सुराग लगाने में जुटी है। जल्द ही आरोपित पुलिस  की गिरफ्त में होंगे। 

    पिहोवा में पहले भी चुकी है बैंक की दीवार तोड़कर चोरी 

    पिहोवा में 19 नवंबर 2019 को एक्सिस बैंक की शाखाा में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोर बैंक की दीवार तोड़कर अंदर घुस गए थे। चोरों ने स्ट्रांग रूम को काटकर वहां रखे करीब आठ लाख रुपये चोरी कर लिए थे। वहीं बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे, वीडियो रिकार्डर व अलार्म को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी। बैंक की शाखा की पिछली तरफ गन्ने के खेत हैं। चोरों ने इसी बात का फायदा उठा खेतों से दीवार में सेंधमारी कर वारदात को अंजाम दिया है। गांव इशहाक में जिस जगह बैंक शाखा है उनके पीछे काफी झाड़ियां हैं। जिनमें छिप कर चोरों ने बैंक की दीवार व ग्रिल तोड़ने का प्रयास किया।