Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत में नहीं थम रहीं चोरी की वारदात, चोरों ने मकानों और ग्राम सचिवालय को निशाना बनाया

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Dec 2021 11:55 AM (IST)

    पानीपत में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। चोरों ने मकानों और ग्राम सचिवालय में चोरी की। पानीपत के इसराना में एक घर से नकदी और जेवर ले गए। चोरी करने वाला गिरोह इन दिनों पानीपत में सक्रिय है।

    Hero Image
    पानीपत में चोरी की वारदात बढ़ रहीं।

    पानीपत, जागरण संवाददाता। पानीपत के इसराना की मीनाक्षी गार्डन कालोनी स्थित मकान से नकदी और सोने के जेवर चोरी कर लिए गए। जिले में चोर लगातार मकानों और दुकानों को निशाना बना रहे हैं। पुलिस एक गिरोह के बदमाशों को पकड़ता है। इसके बाद दूसरे गिरोह के बदमाश चोरी की वारदातों को अंजाम दे देते हैं। चोरी की बढ़ती वारदातों से लोग परेशान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव के आहाडी गांव के मुकेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि वह मीनाक्षी कालोनी में रहता है। गत रात्रि वह परिवार के साथ सो रहा था। तभी चोरों ने घर से 18000 हजार रुपये, एक मोबाइल फोन और उनकी पत्नी की पाजेब चोरी कर ली। इसराना थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के कई संदिग्ध युवकों से भी पूछताछ कर रही है।

    शराब के ठेके के इंचार्ज के घर से 80 हजार रुपये चोरी

    ग्वालड़ा गांव के देवेंद्र उर्फ लीलू ने पुलिस को शिकायत दी कि वह शराब ठेकेदार सिवाह के राजू कादियान के ठेकों पर कलेक्शन इंचार्ज है। गत रात्रि व ठेकों से 80 हजार रुपये इकट्ठे कर घर लाया था और रुपये बैग में रख दिए थे। कमरे से बैग चोरी कर लिया गया। बैग में पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, डेबिट कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज थे। सुबह उन्हें चोरी का पता चला। इसराना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    कैत के ग्राम सचिवालय में चोरी

    खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने पुलिस को शिकायत दी कि गांव में पीने के पानी की सप्लाई के लिए ट्यूबवेल लगा रखा है। चोरों ने ट्यूबवेल की मोटर, ग्राम सचिवालय का लोहे का मेन गेट और दो पंखे चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है। कहीं वारदात को नशेड़ियों ने तो अंजाम नहीं दिया है। इस एंगिल से भी पुलिस जांच कर रही हैं।