Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभद्र व्यवहार करने से रोका तो युवक पर चाकू से हमला

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 04 Feb 2021 05:53 AM (IST)

    इससे नाराज होकर रूबी के पति अनोज ने राहुल के साथ गाली-गलौज की। विरोध करने पर वह वापस चला गया। थोड़ी देर बाद वह भाई सनोज सहित 10-12 युवकों के साथ आया और राहुल पर चाकू से हमला कर दिया।

    Hero Image
    अभद्र व्यवहार करने से रोका तो युवक पर चाकू से हमला

    जागरण संवाददाता, पानीपत : दीनानाथ कालोनी में महिला को गाली देने से रोकने पर देवर पर चाकू से हमला कर दिया। इस झगड़े में दो पक्ष के भी दो भाइयों को हल्की चोट लगी है। आरोपितों ने सामान्य अस्पताल में भी पीड़ित के स्वजनों के साथ मारपीट की। अस्पताल परिसर में पुलिस पोस्ट बना रखी है। इसके बावजूद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। लोगों ने ही दोनों पक्षों को शांत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीनानाथ कालोनी की आरती ने बताया कि वह देवर राहुल के साथ दुकान पर गई थी। रास्ते में परिचित रूबी से बातचीत करने लगी। इससे नाराज होकर रूबी के पति अनोज ने राहुल के साथ गाली-गलौज की। विरोध करने पर वह वापस चला गया। थोड़ी देर बाद वह भाई सनोज सहित 10-12 युवकों के साथ आया और राहुल पर चाकू से हमला कर दिया। स्वजनों ने घायल राहुल को सामान्य अस्पताल में दाखिल कराया, जहां से डाक्टरों ने उसे पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। इधर आरोपितों ने अस्पताल पहुंचकर भी उनके साथ मारपीट की। वहीं आरोपित अनोज व सनोज ने भी आरोप लगाया कि राहुल पक्ष ने उनके साथ मारपीट की है। जिससे वे घायल हो गए।

    बाइक चोरी का आरोपित गिरफ्तार

    सीआइए-वन ने देवीलाल पार्क से सोनीपत का जाखोली गांव के ओम को गिरफ्तार किया। आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया। उसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद की गई। बता दें कि महादेवी कालोनी के विकास ने पुलिस को शिकायत दी कि 15 दिसंबर 2020 को वह देवी मंदिर के बाहर बाइक खड़ी करके माता की पूजा-अर्चना करने के लिए गया था। थोड़ी देर बाद वापस लौटा तो बाइक चोरी कर ली गई। थाना शहर पुलिस में मामला दर्ज है।

    चोरी का आरोपित गिरफ्तार

    किला थाना पुलिस ने चोरी के आरोपित नूरवाला की गीता कालोनी के राहुल को देवी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। किला थाना प्रभारी महीपाल ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपित राहुल से चोरी किए मोबाइल फोन व नकदी बरामद की जाएगी। गीता कालोनी के 28 जनवरी की रात को घर से तीन मोबाइल फोन और 2500 रुपये चोरी कर लिए गए।