Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक व मेयर अफसरों को जीटी रोड पर ले जाकर बोले-आपकी वजह से यह चौड़ा नहीं हो रहा, हादसे हो रहे

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 04:39 PM (IST)

    पानीपत में जीटी रोड चौड़ीकरण का कार्य अधिकारियों के तालमेल की कमी के कारण रुका हुआ है जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। विधायक और मेयर ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और तत्काल काम शुरू करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने अतिक्रमण और बिजली के खंभों को हटाने में असमर्थता जताई। सड़क को 3.5 से 5.5 मीटर तक बढ़ाया जाना है जिससे शहर में जाम की समस्या कम होगी।

    Hero Image
    नगर निगम, बिजली निगम, एनएचएआइ व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच समन्वय नहीं होने के कारण रुका है काम।

    जागरण संवाददाता, पानीपत। जीटी रोड चौड़ीकरण के रुके हुए कार्य को सिरे चढ़ाने के लिए बुलाई बैठक में नगर निगम, बिजली निगम, जनस्वास्थ्य विभाग, एनएचएआई के अफसर एक-दूसरे पर जिम्मेदारी थोंपने लगे तो शहरी विधायक प्रमोद विज व मेयर कोमल सैनी ने बैठक रोक दी। अधिकारियों को कहा कि बैठक बाद में होगी पहले आप जीटी रोड चलिये...। दोनों जनप्रतिनिधि सभी अधिकारियों को लेकर जीटी रोड पहुंचे। उन्होंने स्काइलार्क से लेकर पुराने बस स्टैंड तक पैदल कार्य का निरीक्षण किया और जिम्मेदार अधिकारियों का आईना दिखाया कि आप लोगों में तालमेल की कमी होने की वजह से कार्य सिरे नहीं चढ़ पा रहा और रोजाना हादसे हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द शुरू करें काम, नहीं तो नपेंगे

    निरीक्षण के बाद भी विधायक व मेयर ने अधिकारियों की बैठक लेकर उनको इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए तत्परता से काम शुरू करने के निर्देश जारी किए। प्रमोद विज से ने कहा कि काम रुक जाने के कारण शहर अव्यवस्थित हो रहा है। ट्रैफिक सिस्टम प्रभावित हो रहा है। पानीपत में पहले से जाम रहता है। अब जीटी रोड किनारे नाले खोदकर छोड़े जाने व जगह-जगह पर पड़े रा-मैटीरियल के कारण हादसे हो रहे हैं। 

    जीटी रोड पर बिजली के खंभे हटाने के लिए आज से शुरू होगी मैपिंग

    बैठक में अधिकारियों ने तर्क दिया कि अतिक्रमण व बिजली के खंभे शिफ्ट नहीं होने के कारण काम रुका हुआ है। जिस पर बिजली निगम के शहरी कार्यकारी अभियंता ने जल्द इनको शिफ्ट करने का आश्वासन दिया। नगर निगम के एक्सईएन गोपाल कलावत ने कहा जीटी रोड पर सभी कब्जे साफ करने का आश्वासन दिया। विधायक व मेयर की फटकार के बाद अधिकारियों में समन्वय नजर आया। वीरवार को बिजली के पोल हटाने के लिए मैपिंग का काम शुरू होगा।

    17.47 करोड़ से होना है जीटी रोड का चौड़ीकरण 

    28 जून 2022 को पहली बार जीटी रोड की चौड़ाई शहर में बढ़ाने के लिए 17.47 करोड़ का टेंडर लगाया था। उसके टेंडर होने के बाद इस पर काम शुरू कर दिया गया। लेकिन अधिकारियों में समन्वय की कमी के कारण काम बीच में बंद हो गया था। सड़क को 3.5 से 5.5 मीटर तक बढ़ाया जाना है।