हरियाणा में मां नहीं बन पाई पत्नी तो पति ने दिया तलाक, परेशान युवती ने फंदा लगाकर दी जान
पानीपत की इंद्रा विहार कॉलोनी में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पांच साल पहले उसका निकाह हुआ था लेकिन मां न बन पाने के कारण पति ने उसे तलाक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पानीपत। इंद्रा विहार कॉलोनी में शनिवार रात को एक युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी। उसका पांच साल पहले निकाह हुआ था। वह मां नहीं बन पाई तो पति ने उसे तलाक दे दिया था। इसके बाद से वह परेशान रहती थी। इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्वजन से पूछताछ कर शव को फंदे से उतारा और जिला नागरिक अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव स्वजन को सौंप दिया है। इंद्रा विहार कॉलोनी निवासी खैरूनीशना ने बताया कि वह एक बेटी आयशा व एक बेटे की मां थी।
पति अकील की सात माह पहले बीमारी से मौत हो गई थी। उसने पांच साल पहले अपनी बेटी आयशा का बिजनौर के फैजान से निकाह किया था। निकाह के बाद वह मां नहीं बन पाई तो ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे और फैजान ने उसे दो साल पहले तलाक दे दिया था।
बेटी आयशा तलाक के बाद काफी परेशान रहती थी। वह किसी से सही से बात नहीं करती थी। उसका कहीं पर रिश्ता भी नहीं हो रहा था। पति से मिले धोखे से वह इस कदर आहत थी कि उसने दूसरा निकाह करने से इनकार कर दिया था। शनिवार रात नौ बजे उसने उसे कमरे में सुला दिया और खुद बाहर आंगन में चारपाई पर आकर लेट गई।
रात 11 बजे एक पड़ोस में रहने वाली युवती ने आयशा को फंदे पर लटका देखा और उसे उठाया। इसके बाद सभी पड़ोसी जाग गए और पुलिस को बुलाया। उसकी बेटी आयशा ने मानसिक रूप से परेशान होकर यह कदम उठाया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।