Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत में चोरों का आतंक, मकान से नकदी व चेन और खेत से केबल तार पाइप ले गए चोर

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 14 Dec 2021 05:21 PM (IST)

    पानीपत में चोरों का आतंक है। हर रोज चोरी की वारदात बढ़ रही हैं। घरों से लेकर खेतों तक चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पानीपत के पाश इलाके भी अब चोरों से सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस चोर गिरोह तक नहीं पहुंच पा रही।

    Hero Image
    पानीपत में चोरी की वारदात बढ़ रही।

    पानीपत, जागरण संवाददाता। शहर के जसबीर कालोनी में मकान में घुसकर चोर सोने की चेन व हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। घटना उस वक्त की है, जब मकान मालिक परिवार सहित अपनी दुकान पर गया हुआ था। तभी चोर छत के रास्ते मकान में घुसे। वहीं दूसरा मामला चौटाला रोड स्थित खेत का है। जहां से चोर केबल तार व लोहे के पाइप चोरी कर ले गए। मकान व खेत मालिक ने मामले की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत के रास्ते घुसे चोर, पैसे व चेन चोरी

    जसबीर कालोनी निवासी प्रीतम ने किला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह उत्तर प्रदेश के अयोध्या का रहने वाला है। साल 2017 से पानीपत में रह रहा है। तीन माह पहले उसने जसबीर कालोनी में मकान किराये पर लेकर भैंसवाल रोड पर फास्ट फूड की दुकान खोली थी। उसने बताया कि 13 दिसंबर को मकान के मैन गेट पर ताला लगाकर परिवार के अन्य लोगों के साथ सुबह पांच बजे दुकान पर काम के लिए आ गया। साढ़े नौ बजे के करीब वापस मकान पर गए तो मैन गेट का ताला खोला तो अंदर से कुंडी लगी मिली। फिर वो पड़ोसी की छत से होकर जिन्ने से जाने लगे तो उसकी भी बाहर से कुंडी लगी मिली। खोलकर नीचे आए तो कमरे के अंदर सामान बिखरा मिला। उसने बताया कि चोर 12 हजार रुपये की नकदी व एक तीन तोले की सोने की चेन चोरी कर ले गए। जोकि छत के रास्ते मकान में घुसे। उक्त रुपये उसने बचाकर मकान व दुकानों का किराया देने के लिए रखे हुए थे। लेकिन देने से पहले ही चोर ले उड़े। उसने पुलिस से चोरों का पता लगा चोरी किये रुपये व चेन बरामद करने के साथ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने प्रीतम के बयान पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

    खेत से केबल तार व पाइप ले गए चोर

    सिवाह निवासी केहर सिंह ने सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 व 12 दिसंबर को उनके घर पर शादी थी। चौटाला रोड स्थित गौशाला के पास उनके खेत हैं। ट्यूबवल की मोटर खराब होने पर उन्होंने मिस्त्री को बुला उसे ठीक कराने के लिए मोटर की केबल तार व लोहे के पाइप निकलवा खेत में बने कमरे में रखे हुए थे। अगले दिन जब वो खेत में गया तो कमरे का ताला टूटा व उसके अंदर रखी मोटर की 460 फीट लंबी केबल तार व तीन ईंच के 10-10 फीट लंबे 21 लोहे के पाइप चोरी मिले। उन्होंने पड़ोसी खेत मालिकों से पूछा, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। किसान के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति खेत में उनके न आने का फायदा उठाकर कमरे से उक्त सामान चोरी कर ले गया। जिसकी कीमत हजारों रुपये है। उसने पुलिस से चोर का पता लगा सख्त कार्रवाई व चोरी किया सामान बरामद करने की गुहार लगाई है। वहीं थाना पुलिस ने किसान की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।