मजिस्ट्रेट के सामने बोली किशोरी- नहीं हुआ दुष्कर्म, मर्जी से गई थी प्रेमी के साथ
ददलाना गांव से लापता किशोरी मिल गई है। परिजनों ने उसके अपहरण की बात कही थी, जबकि उसका कहना है कि वह मर्जी से प्रेमी के साथ गई थी।
जेएनएन, थर्मल (पानीपत)। ददलाना गांव से आठवीं पास 15 वर्षीय किशोरी का अपहरण नहीं हुआ और न ही उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी अपनी मर्जी से एक युवक के साथ गई थी। किशोरी ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दे दिए, लेकिन सामान्य अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने से इन्कार कर दिया। किशोरी ने बाल कल्याण समिति के सामने माता-पिता के साथ घर जाने से मना कर दिया। उसे बाल अनाथालय भेज दिया गया है। उसके पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी से पुलिस दबाव डाल कर बयान लिखवाए हैं। उसकी बेटी के साथ ज्यादती हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।