Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के सरकारी स्कूलों में डिजिटल पढ़ाई, किताबों का इंतजार कर रहे छात्र व शिक्षक

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 11 May 2022 02:38 PM (IST)

    हरियाणा के सरकारी स्कूलों में डिजिटल पढ़ाई। सरकारी स्कूलों में किताबें न होने पर पीडीएफ फाइल से पढ़ा रहे शिक्षक। पीडीएफ फाइल से कक्षा 6 7 8 के विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू की गई है। शिक्षा निदेशालय अभी सरकारी स्कूलों में पुस्तकें पहुंचाने में देरी कर रहा है।

    Hero Image
    पीडीएफ फाइल से कक्षा 6, 7, 8 के विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू की गई है।

    करनाल, जागरण संवाददाता। कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना शिक्षकों के लिए चुनौती बना हुआ है। यह हालत प्रदेशभर के लगभग सरकारी स्कूलों की है। दो साल से किताबें न मिलने और इतिहास के पाठ्यक्रम में बदलाव के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित है। इस बार फिर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने डिजिटल को सहारा बनाया है और पीडीएफ फाइल से कक्षा 6, 7, 8 के विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू की गई है। शिक्षा निदेशालय अभी सरकारी स्कूलों में पुस्तकें पहुंचाने में देरी कर रहा है लेकिन तब तक करनाल के शिक्षकों ने पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन को माध्यम बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजिटल बोर्ड के साथ इंटरनेट सुविधा भी

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयास से प्रदेश के सरकारी स्कूलों को डिजिटल किया गया है और इसी क्रम में डिजिटल बोर्ड भी उपलब्ध करवाए गए हैं। कम्प्यूटर के अलावा इंटरनेट सुविधा दी गई है। महंगी फीस और सरकारी स्कूलों में बेहतर सुविधाओं के कारण ही बच्चों ने निजी स्कूलों से नाता तोड़ सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है। पढ़ाई में पुरानी किताबें कुछ बच्चों के लिए सहारा बनी हैं लेकिन शिक्षक पीडीएफ फाइल से सिलेबस पूरा करवा रहे हैं।

    विभाग से बदले पाठ्यक्रम की पीडीएफ फाइल मांगी

    जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा ने बताया कि मुख्यालय की ओर से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पुस्तकों की खेप पहुंचानी है और इसके लिए समय लगना लाजमी है। एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो चुका है और जिला के स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित नहीं होने दिया गया है। कोरोना संक्रमण के दौरान भी शिक्षकों ने घर-घर जाकर मोबाइल फोन से बच्चों को पढ़ाई करवाई थी और इस बार पढ़ाई को सुचारू करवाने के लिए शिक्षक पीडीएफ फाइल से सिलेबस कवर करवा रहे हैं।


    बच्चों की पढ़ाई रहेगी जारी

    नए सत्र में पाठ्यक्रम में किए गए बदलाव की पीडीएफ फाइल उच्चाधिकारियों से मांगी गई है ताकि बच्चों की पढ़ाई को जारी रखा जा सके। जब तक किताबें उपलब्ध नहीं होती शिक्षक नए पाठएक्रम की पीडीएफ फाइल से पढ़ाई करवाएंगे।