'घर पर किसी को बताना नहीं...', पानीपत में छात्रा के साथ टीचर ने की छेड़छाड़; पीड़िता ने स्कूल जाने से किया मना
पानीपत में एक अध्यापक रविंद्र पर चौथी कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल की लाइब्रेरी में छेड़छाड़ का आरोप लगा है। अध्यापक गाइड देने के बहाने छात्रा को लाइब्रेरी में ले गया था। डरी हुई छात्रा ने स्कूल जाने से इनकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा की काउंसिलिंग कराई और कोर्ट में बयान दर्ज कराए। आरोपित अध्यापक की गिरफ्तारी जल्द होगी।

जागरण संवाददाता, पानीपत। पुराना औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में अध्यापक रविंद्र ने शुक्रवार को चौथी कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल की लाइब्रेरी में छेड़छाड़ की। अध्यापक गाइड देने के बहाने छात्रा को साथ ले गया था। इस घटना से भयभीत छात्रा अब स्कूल जाने से मना कर रही है।
मां की शिकायत पर सोमवार को पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने छात्रा की बाल कल्याण समिति में काउंसिलिंग कराई व कोर्ट में बयान भी दिलाए हैं। पुलिस शिकायत में महिला ने बताया कि वह दो बेटियों और एक बेटे की मां है।
सबसे छोटी बेटी लगभग आठ साल की है और सरकारी स्कूल में कक्षा चौथी की छात्रा है। रविवार को बेटी ने बताया कि शुक्रवार को अध्यापक रविंद्र उसे गाइड देने के बहाने लाइब्रेरी में ले गया था। जहां ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकतें की। अध्यापक ने उसे कहा कि ये बात घर नहीं बतानी हैं।
डरकर छात्रा ने स्कूल जाने से किया मना
शनिवार सुबह बेटी डरी हुई थी। उसने स्कूल जाने से भी इनकार कर दिया था। पूछने पर बेटी ने आपबीती बताई। सोमवार को भी बेटी ने स्कूल जाने से मना कर दिया। गांव के लोग उस पर पुलिस में शिकायत नहीं देने का दबाव भी बना रहे थे। सोमवार को पुलिस को शिकायत दी।
महिला की शिकायत पर आरोपित अध्यापक पर केस दर्ज कर लिया है। बच्ची की काउंसिलिंग भी कराई है। बच्ची के कोर्ट में बयान दिलाए हैं। आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। देवेंद्र सिंह, प्रभारी पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस
पुलिस बच्ची को उनके पास लेकर आई थी। बच्ची की काउंसिलिंग की है। बच्ची के बयान पुलिस को बता दिए हैं। बच्ची ने अध्यापक पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। अशोक कुमार, सदस्य, बाल कल्याण समिति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।