आपके काम की खबर, एडीजीपी श्रीकांत जाधव से अभी फोन कर सीधे करें बात, शिकायत का होगा समाधान
एडीजीपी श्रीकांत जाधव से शुक्रवार को फोन कर सीधे करें बात आपकी हर शिकायत का होगा समाधान। हरियाणा में कहीं बिक रहा ड्रग्स तो शुक्रवार सुबह 1130 से 1230 बजे तक 8930300320 पर करें काल। अंबाला कुरुक्षेत्र और यमुनानगर के लोग ओवरआल क्राइम की शिकायत या सुझाव दें सकते हैं।

अंबाला, जागरण संवाददाता। दैनिक जागरण के अंबाला छावनी स्थित कार्यालय में शुक्रवार को हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) के प्रमुख एवं अंबाला रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव लोगों की फोन पर ही समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे।
अंबाला रेंज के अंबाला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र जिले में यदि पुलिस थाना या फिर अधिकारी से मिलने के बावजूद आपकी शिकायतों का समाधान नहीं हुआ है तो आप सीधे फोन पर एडीजीपी श्रीकांत जाधव से बात कर सकते हैं। इसके अलावा पुलिस विभाग से संबंधित कोई भी अन्य शिकायत या सुझाव हैं तो भी आप काल कर सकते हैं। दैनिक जागरण आपको सीधे एडीजीपी से बात करने का मौका दे रहा है। हेलो जागरण कार्यक्रम शुक्रवार 11:30 से 12:30 तक होगा। आप इस बीच कॉल कर सकते हैं।
हरियाणा में बिक रहा ड्रग्स, नशे तो भी कर सकते हैं शिकायत
हरियाणा में कहीं भी ड्रग्स (अफीम, गांजा, चूरापोस्त, चरस) नशे की भी आप शिकायत एडीजीपी श्रीकांत जाधव से कर सकते है। इस दौरान एडीजीपी न केवल आपकी बात सुनेंगे बल्कि खुद आपके सवालों का जवाब देंगे। आप क्राइम संबंधित कुछ भी शिकायत, सुझाव या फिर पुलिस के विभागीय मामले से जुड़े किसी भी मुद्दे पर सवाल कर सकते हैं। दैनिक जागरण कार्यालय में आने वाली हर काल को वे खुद रिसीव करेंगे बल्कि तत्काल सुनवाई होगी।
इन सवालों के भी मिलेंगे जवाब
एडीजीपी श्रीकांत जाधव से आप ड्रग्स, नशे के अलावा ट्रेफिक की समस्या को लेकर भी आप लोग सवाल पूछ सकते हैंं। इसके अलावा यदि पुलिस प्रशासन की ओर से किसी तरह की समस्या का सामना आपको करना पड़ रहा है। आपकी कंपलेट लिखी नहीं जा रही है। तो इस बारे में भी आप उनसे सवाल पूछ सकते हैं। कल यानि शुक्रवार को 11.30 से 12.30 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
यहां करें संपर्क
इन मोबाइल नंबर : 8930300320
लैंडलाइन नंबर : 0171-4020710
शुक्रवार 11:30 से 12 :30
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।