Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, जानिये क्या है योजना

    By Umesh KdhyaniEdited By:
    Updated: Sun, 28 Feb 2021 08:53 AM (IST)

    पहली से पांचवीं तक 740 से 780 रुपये और छठी से आठवीं तक 1260 रुपये मिलेंगे। स्कूलों को scholarshipdeegmail.com पर डाटा देना है। विवरण मिलने के बाद ही विभाग की ओर से आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी। निदेशालय के पास आए डाटा के हिसाब से ही पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे।

    Hero Image
    मौलिक शिक्षा निदेशालय के महानिदेशक ने सभी डीईईओ को पत्र जारी कर दिए हैं।

    कुरुक्षेत्र, जेएनएन। शिक्षा विभाग की ओर से पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि दी जानी है। इस राशि को लेने के लिए स्कूलों को पोर्टल पर विद्यार्थियों का डाटा अपलोड करना है। इसको लेकर मौलिक शिक्षा निदेशालय के महानिदेशक ने सभी डीईईओ को पत्र जारी कर दिए हैं। जिला मौलिक शिक्षा कार्यालय की ओर से पत्र को सभी स्कूलों में भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतनाम भट्टी ने बताया कि प्रोत्साहन स्कीम राशि के अंतर्गत वर्ष 2020-2021 के पात्र विद्यार्थियों को पीएफएमएस यानी पब्लिक फाइनेंशिल मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से छात्रवृत्ति प्रदान की जानी है। इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों का डाटा पीएफएमएस पोर्टल पर अपलोड किया जाए। इसके लिए विभाग की ओर से ई-मेल जारी की गई। स्कूलों को scholarshipdee@gmail.com पर डाटा देना है। इस विवरण के मिलने के बाद ही विभाग की ओर से आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी। निदेशालय के पास आए डाटा के हिसाब से ही पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। ये राशि विद्यार्थी के बैंक अकाउंट में आएंगी। राशि की मांग पत्र के साथ जो वाउचर भेजे जाएंगे, उन पर सक्षम अधिकारी के साइन जरूर होने चाहिए।

    स्कीम कोड अनुसार वितरित होगी राशि

    पत्र में बताया गया कि बीईओ को निर्देश दिए जाए कि स्कीम वाइज अलॉट किए स्कीम कोड अनुसार छात्रवृत्ति की राशि वितरित की जाए। डाटा अपलोड करते समय ध्यान रखा जाए कि सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति में किसी प्रकार की अनियमितता होती है तो इसके लिए संबंधित मुखिया जिम्मेदार रहेंगे।

    कक्षानुसार प्रोत्साहन राशि पर एक नजर

    कक्षा        अवार्ड

    पहली       740

    दूसरी        750

    तीसरी       960

    चौथी         970

    पांचवीं        980

    छठीं         1260

    सातवीं       1260

    आठवीं       1260

    comedy show banner
    comedy show banner