Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्य पीजी कॉलेज के 13 विद्यार्थी मेरिट में

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 26 Feb 2020 08:25 AM (IST)

    बीकॉम बीकॉम ऑनर्स व बीसीए पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    आर्य पीजी कॉलेज के 13 विद्यार्थी मेरिट में

    जागरण संवाददाता, पानीपत: बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स और बीसीए पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। आर्य पीजी कॉलेज के 13 होनहार विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले सभी मेधावी छात्रों को मंगलवार को सम्मानित किया। महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग की अध्यक्ष डॉ. मधु गाबा, डॉ.अदिति मित्तल और सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। वहीं महाविद्यालय की प्रबंधक समीति के प्रधान सुरेंद्र शिगला, उपप्रधान यशपाल मित्तल, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य ने बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राचार्य ने बताया कि बीकॉम ऑनर्स पांचवें सेमेस्टर की जिया 628 अंकों के साथ मेरिट सूची में प्रथम, तान्या 590 अंकों के साथ तीसरे, बरखा 578 अंकों के साथ पांचवें, नेहा 576 अंकों के साथ छठे, विशाखा 570 अंकों के साथ 8 वें, काजल डेंबला 569 अंकों के साथ नौवें, संजना रानी 568 अंकों के साथ दसवें और अमरजीत कौर 566 अंकों के साथ 11 वें स्थान पर रही। अंजली 563 अंकों के साथ 12 वें, सिमरन ढींगरा 562 अंकों के साथ 13 वें व अंकित शमर 561 अंकों के साथ 14 वें स्थान पर रही। बीकॉम पांचवें सेमेस्टर में युक्ति 470 अंकों के साथ पांचवें व बीसीए पांचवें सेमेस्टर की नुपुर खुराना 468 अंकों के साथ 14 वें स्थान पर रही। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि बीते वर्ष 2019 में 225 से अधिक विद्यार्थियों ने केयूके मेरिट सूची में स्थान बनाया।