समर फेस्ट में विद्यार्थियों ने सीखे योग, पेंटिग व संगीत के गुर
पानीपत के प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में चले रहे समर फेस्ट का मंगलवार को रंगारंग प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ। इसमें बच्चों ने मार्शल आर्ट्स आर्केस्ट्रा अबेकस और स्केटिग के गुर सीखें।

पानीपत, (विज्ञप्ति): प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में चले रहे समर फेस्ट का मंगलवार को रंगारंग प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ। मुख्यातिथि संस्थापक सीके शर्मा, वाइस चेयरमैन कार्तिक शर्मा व प्रिसिपल अंजू गुप्ता रहे। प्रिसिपल ने बताया कि कैंप में बच्चों ने क्रिकेट, बास्केटबाल, फुटबाल, तैराकी, लान-टेनिस, संगीत, डांस, पेंटिग, योग, कैलीग्राफी, मार्शल आर्ट्स, आर्केस्ट्रा, अबेकस और स्केटिग के गुर सीखें। समारोह के समापन पर बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट, कैलीग्राफी एवं लिटिल इंजीनियर के बनाए माडल और पेंटिग की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें विद्यार्थियों ने नवीनतम तकनीक का प्रयोग करते हुए सुंदर माडल प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रिसिपल ने कहा कि इस तरह से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।