Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जींद में लूटपाट के आरोपितों को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों पर पथराव व फायरिंग, पांच घायल

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 03 May 2022 09:49 PM (IST)

    जींद में लूटपाट के आरोपितों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव व फायरिंग 5 घायल। पुलिस ने 13 लोगों को नामजद करके 30 अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास छीना झपटी सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

    Hero Image
    जींद में पुलिस टीम पर फायरिंग व पथराव।

    नरवाना (जींद), संवाद सूत्र। जींद के गांव पीपलथा में लूटपाट के आरोपितों के छिपे होने की सूचना पाकर पहुंची गढ़ी थाना पुलिस की टीम पर सोमवार देर रात को पथराव व फायरिंग कर दी गई। आरोपितों ने मकानों की छत पर चढ़कर करीब 10-11 हवाई फायर किए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मौके पर चार राउंड हवाई फायरिंग की। पथराव में पांच पुलिस कर्मियों को मामूली चोट आईं। आरोपितों द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली पुलिस की गाड़ी में जाकर लगी। फायरिंग के दौरान एएसआइ सुखदेव सिंह बाल-बाल बच गए। पुलिस ने 13 लोगों को नामजद करके 30 अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास, छीना झपटी, सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस्ती के लोग हाथापाई पर उतरे

    सोमवार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि सफीदों एरिया में हुई लूटपाट व उचाना में रोहतक पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने के कुछ आरोपित गांव पीपलथा की अनुसूचित जाति की बस्ती में छिपे हुए हैं। गढ़ी थाना प्रभारी डा. सुनील कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो बस्ती के लोग पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई पर उतर आए और बस्ती में पुलिस को घुसने नहीं दिया। इसी दौरान आरोपित मकानों के दरवाजों को बंद करके छतों पर चढ़ गए और पुलिस कर्मियों पर पथराव करना शुरू कर दिया और थाना प्रभारी की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।

    बस्ती के लोगों ने की फायरिंग

    हमले का पता चलते ही एएसपी कुलदीप सिंह, शहर तथा सदर थाना नरवाना, उचाना थाना व सीआइए टीम के साथ गांव पीपलथा पहुंचे और फंसे पुलिस कर्मियों को निकालने की कोशिश की। बस्ती के लोगों ने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। सीआइए स्टाफ के एएसआइ सुखदेव के करीब से गोली निकलकर गई। जवाब में पुलिस ने भी हवा में गोलियां दागीं। गनीमत यह रही कि फायरिंग के दौरान किसी भी पक्ष को गोली नहीं लगी। पथराव के दौरान एएसआइ सतपाल, सिपाही रमेश, सिपाही विकास, होमगार्ड प्रवीन व प्रदीप को मामूली चोट आई। गढ़ा थाना पुलिस ने एएसआइ सुखदेव की शिकायत पर गांव पीपलथा निवासी राजेंद्र व उसका पूरा परिवार, पांडी, बीरबल, रिसाला व उसका पूरा परिवार, विक्की, बंटी, दीप, कस्तूरी, विक्रम, चिडिय़ा, कालू, गांव नंनहेड़ी फतेहाबाद निवासी सोमी को नामजद कर 30 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

    नशीले पदार्थ का होता है धंधा

    पीपलथा की जिस बस्ती में पुलिस ने सोमवार देर रात को छापेमारी की, उसमें नशीले पदार्थ बेचने का काम होता है। देर रात को बस्ती में पुलिस को देख कर बस्ती के लोग बिफर गए। संदिग्ध लोगों की तलाश में पुलिस गांव पीपलथा की बस्ती में पहुंची थी। उसी दौरान पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और फायरिंग भी की। आरोपितों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। 

    -कुलदीप सिंह, एएसपी, जींद।