अलमारी से दस तोले सोने के जेवरात व एक लाख नकदी चोरी
जागरण संवाददाता, समालखा कस्बे में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बीती रात चोरों ने ज
जागरण संवाददाता, समालखा
कस्बे में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बीती रात चोरों ने जौरासी रोड के आदर्श नगर स्थित एक सेवानिवृत बैंक कर्मचारी के घर में चोरी की। अलमारी से करीब दस तोले सोने के जेवरात सहित एक लाख नगदी ले गए। सोमवार सुबह उठने पर पीड़ित को घर में सामान बिखरे होने से घटना का पता चला। पुलिस को बाद में सूचना दी गई।
सेवानिवृत बैंक कर्मी रणधीर शर्मा ने बताया कि रविवार की रात को खाना खाने के बाद सारा परिवार अंदर के कमरों में जाकर सो गया। देर रात चोर मेन गेट पर लगी फाइबर की चादर उखाड़ कर ताला खोलते हुए अंदर घूसे। साथ वाले कमरे में अलमारी का लॉक तोड़ कर चोरी कर ले गए। सोमवार सुबह उठने पर कमरे में सामान इधर से उधर बिखरा हुआ देख परिजनों को घटना का पता चला। कमरे की अलमारी खुली थी। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज संदीप कुमार मौके पर पहुंचे और मकान मालिक व आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। रणधीर शर्मा ने बताया कि चोर अलमारी से एक लाख रुपये नकदी, सोने का एक मंगल सूत्र, एक लाकेट, दो सोने की चेन, दो कानों के झूमके, सोने की तीन अंगूठी सहित करीब दस तौले सोना के गहने चोरी कर ले गए। चोरी से उनको करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। शर्मा ने पुलिस से चोरों का पता लगाने और सामान बरामद करने की फरियाद की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।