Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी महाराज का प्रकाशोत्‍सव, गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में सात दिवसीय समागम शुरू

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2022 01:43 PM (IST)

    श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी महाराज का प्रकाशोत्‍सव कुरुक्षेत्र के गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में सात दिवसीय समागम के साथ शुरु हुआ। श्री गुरु ग्रंथ स ...और पढ़ें

    Hero Image
    ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में पाठ करती सिख संगत।

    कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में मीरी-पीरी के मालिक साहिब श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी महाराज का प्रकाशोत्सव वीरवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ की पहली लड़ी के साथ आरंभ हो गया। सात दिवसीय समागम पर श्री गुरुग्रंथ साहिब की महाराज के 311 पाठ सिख संगत की ओर से कराए जाएंगे। पहले लड़ी में 100, दूसरी 100 तथा तीसरी लड़ी में 111 श्री अखंड पाठ साहिब रखे जाएंगे। वीरवार को सुबह अरदास के बाद श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से श्री गुरु हरगोबिंद साहिब महाराज का प्रकाश पर्व सिमित स्तर पर मनाया जा रहा था। प्रत्येक वर्ष प्रकाश पर्व पर सिख संगत गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ करवाती है। प्रत्येक वर्ष तीन लड़ियों में श्री अखंड पाठ साहिब कराए जाते हैं। वीरवार से पहली लड़ी के श्री अखंठ पाठ आरंभ हुए। शनिवार को भोग उपरांत दूसरी लड़ी के श्री अखंड पाठ साहिब रखे जाएंगे। जिनका सोमवार को भाेग डाला जाएगा। उसी दिन तीसरी लड़ी के श्री अखंड पाठ साहिब रखे जाएंगे। जिनका भोग बुधवार को प्रकाश पर्व के दिन डाला जाएगा।

    शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अमृतसर के सब आफिस के उपसचिव सिमरजीत सिंह कंग ने बताया कि 15 जून को प्रकाश पर्व पर धार्मिक दीवान में श्री दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी भाई गुरचरण सिंह और प्रसिद्ध ढाडी जत्था भाई जगदीश सिंह वड़ाला संगत को गुरु इतिहास से जोड़ेगें।

    कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क, सदस्य जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध, अमीर सिंह रसीदां, बलदेव सिंह खालसा, बलदेव सिंह कैमपुर, बीबी अमरजीत कौर बाड़ा, बीबी मनजीत कौर गधौला, जत्थेदार जगसीर सिंह मांगेआना तथा धर्म प्रचार कमेटी मैंबर तजिंदरपाल सिंह लाडवा शिरकत करेंगें। 15 जून को ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही सातवीं में अमृत संचार कराया जाएगा, जिसमें प्राणी अमृतपान करके गुरु सिख सजेंगें।

    14 जून को सजाया जाएगा भव्य नगर कीर्तन

    गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर अमरिंदर सिंह ने बताया कि श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर 14 जून को महान नगर कीर्तन सजाया जाएगा। नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी से शुरु होकर रेलवे रोड, कुटिया वाली गली, गुलजारी लाल नंदा मार्ग, किला तेज प्रताप सिंह टंकी, छोटा बाजार, शास्त्री मार्केट, बिड्ला मंदिर के बाद गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी पहुंचेगा।

    एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी एडवोकेट भी करेंगे शिरकत

    सिमरजीत सिंह कंग ने बताया कि श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी महाराज के प्रकाश उत्सव को लेकर कराए जा रहे समागम में 11 जून को पहली लड़ी के समापन और दूसरी लड़ी के शुभारंभ पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी एडवोकेट और वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क भी शिरकत करेंगे।