उफान पर सोमनदी, खनन माफिया की ये गलती पड़ेगी भारी Panipat news
मूसलाधार बारिश से सोमनदी उफान पर है। खनन माफिया के नदी में खोदी गई 40 फीट खाइयां आफत बनेंगी। अधिक बारिश होने पर तटबंध बह सकते हैं।
पानीपत/यमुनानगर, जेएनएन। मूसलाधार बारिश से सोमनदी उफान पर है। इससे तीन दर्जन से अधिक गांवों में पानी के घुसने की आशंका है। इसके उफान पर आने से खनन माफिया के नदी में खोदी गई 40 फीट खाइयां आफत बनेंगी। अधिक बारिश होने पर तटबंध बह सकते हैं। नदी का पानी गांवों और खेतों की ओर रुख कर सकता है और भारी तबाही मचा सकता है।
यमुनानगर प्रशासन की ओर से यमुना नदी और सोम नदी के आस पास के क्षेत्रों को बाढ़ के पानी से सुरक्षित रखने के लिए जल सिचांई विभाग की ओर से बाढ़ राहत कार्य कराए जाते हैं। इस बार जिला प्रशासन का ध्यान केवल यमुना नदी के आस पास ही रह गया। विभाग के किसी भी अधिकारी व कर्मचारी ने सोमनदी के आस पास के क्षेत्रों में जायजा लेने की जहमत नही दिखाई, जिसका खामियाजा किसानों व ग्रामीणों को भुगतना पड़ेगा।
पेचिंग को उखाड़ दिया
गांव रामपुर गेढ़ा के समीप सोम नदी के पास बने पुल के समीप सोम नदी के किनारे खेतों के पास बने तटबंध की पेचिंग को अवैध खनन माफिया के द्वारा उखाड़ लिया गया है। भगवान पुर के समीप लोहगढ़ जाने वाले मार्ग के समीप भी सोमनदी में पंचास फीट से भी अधिक गहरे गड्डों को खोद डाला है। रणजीत पुर में हरिजन बस्ती व शमशान घाट के पास तटबंध के समीप बीस फीट से भी गहरे गड्डे होने से सोम नदी के उफान का पानी गांव की हरिजन बस्ती के साथ साथ पूरे गांव को अपनी चपेट में ले सकता है। गांव गाढ़वाली में अवैध माइनिंग से सोम नदी का पानी खेतों की ओर रुख करेगा। सोम नदी में उफान से रणजीत पुर, भगवानपुर, गाढ़वाली, माजरा, सुंदरपुर, बहादुरपुर, रानीपुर, मुजाफ्त, उधमगढ़, भमनौली, शेरगढ़, जोगीवाड़ा, मलिकपुर, रामपुर गेढ़ा, ¨चतपुर, खानू वाला सहित तीन दर्जन से अधिक गांवों के किसानों के खेतों में सोमनदी के पानी के घुसने की आशंका बनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।