Panipat News: मालगाड़ी की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, शव की नहीं हुई पहचान
समालखा में चुलकाना रेलवे फ्लाईओवर के नीचे मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन उसके पास से मिले आधार कार्ड में आशाराम निवासी चुलकाना का नाम-पता लिखा है। जीआरपी चौकी प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि आधार कार्ड के अनुसार चुलकाना के ग्रामीणों से अधेड़ के बारे में पता किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, समालखा। चुलकाना रेलवे फ्लाईओवर के नीचे डाउन ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। अधेड़ की पहचान नहीं हुई। उसके पास एक आधार कार्ड मिला है, जिसमें आशाराम निवासी चुलकाना का नाम-पता लिखा है। उम्र 45 वर्ष है।
हादसा शनिवार शाम छह बजे के करीब का है। मालगाड़ी पानीपत से दिल्ली की ओर जा रही थी। जीआरपी चौकी प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि आधार कार्ड के अनुसार चुलकाना के ग्रामीणों से अधेड़ के बारे में पता किया जा रहा है। शव को पानीपत के मोर्चरी में रखवाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।