Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panipat News: टैंकर चालकों से वसूली के लिए रिफाइनरी में घुसे छह आरोपी गिरफ्तार, हथियार और कार बरामद

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 09:16 PM (IST)

    पानीपत पुलिस ने रिफाइनरी में हथियार लेकर जबरन घुसने और काम में बाधा डालने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी टैंकर चालकों से अवैध वसूली करना चाहते थे। पुलिस ने उन्हें अजीजुलापुर पुल के पास से पकड़ा और उनके पास से हथियार बरामद किए। जांच में पता चला कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है।

    Hero Image
    टैंकर चालकों से वसूली के लिए रिफाइनरी में घुसे छह आरोपित गिरफ्तार। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, पानीपत। पुलिस ने रिफाइनरी के मार्केटिंग परिसर में हथियारों से लैस होकर जबरन घुसने व कार्य में बाधा डालने के छह आरोपितों को 36 घंटे के दौरान अजीजुलापुर पुल के पास से गिरफ्तार किया।

    आरोपितों की पहचान सोनीपत के बिचपड़ी गांव निवासी राजेंद्र, अंकित, गंगेसर गांव निवासी रमेश, बड़ौता गांव निवासी गोविंद, ददलाना गांव निवासी सोनू व करनाल के मुनक गांव निवासी दीपक के रूप में हुई। इन्होंने टैंकर चालकों से पैसे की वसूली के लिए वारदात की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएसपी सुरेश कुमार सैनी ने शनिवार को जिला सचिवालय में प्रेसवार्ता में बताया कि थाना सदर में रिफाइनरी के जीएम ने पुलिस शिकायत में बताया था कि 31 जुलाई का सुबह करीब 8:30 बजे चार गाड़ियों में हथियारों से लैस 20-25 युवक रिफाइनरी के कोको गेट से जबरन अंदर घुस आए। इनमें दो स्कार्पियों, एक बेलेनो व एक सेडान गाड़ी थी।

    गाड़ियों को पार्किंग में खड़ाकर हथियारों सहित पांच युवक चालकों के केबिन में आए और खुद को टैंकर ड्राइवरों का प्रधिनिधित्व बता कहा कि गाड़ियां उनके हिसाब से चलेगी। आरोपित राजेंद्र ने पुलिस को बताया उसका एक साथी पहले रिफाइनरी में तेल लेने आने वाले प्रति टैंकर चालक से 300 रुपये की अवैध वसूली करता था।

    अवैध वसूली अब बंद हो गई थी। ड्राइवरों से दोबारा अवैध वसूली शुरू करने के लिए उन्होंने गिरोह के साथी आरोपितों के साथ मिलकर वारदात की।

    चार आरोपित जेल भेजे, दो पुलिस रिमांड पर लिए पुलिस ने आरोपितों से वारदात में प्रयुक्त एक डोगा बंदूक, एक पिस्तौल व एक बलेनो कार बरामद कर शनिवार को सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपित दीपक, गोविंद, अंकित व सोनू को जेल भेज दिया और आरोपित रमेश व राजेंद्र को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

    आरोपित गोविंद, दीपक व रमेश का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपित गोविंद्र पर आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास व लूट की वारदातों के पांच केस दर्ज हैं।