Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panipat Crime News: तीन माह पहले स्टडी वीजा पर गई थी सिंगापुर, अब पुलिस ने इस आरोप में पकड़ा

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sun, 10 Mar 2024 08:58 AM (IST)

    पानीपत (Panipat Crime) की एक युवती को सिंगापुर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब उसने अपने मां-बाप से मदद की गुहार लगाई है। जिसके बाद परिजन ने स्थानीय सांसद संजय भाटिया से मदद मांगी है। सांसद ने उन्हें भरोसा दिया है कि उनकी बेटी को जल्दी देश में वापिस और सुरक्षित लाया जाएगा। युवती तीन माह पहले स्टडी वीजा पर सिंगापुर गई थी।

    Hero Image
    तीन माह पहले स्टडी वीजा पर गई थी सिंगापुर, अब पुलिस ने इस आरोप में पकड़ा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पानीपत। तहसील कैंप की एक युवती सिंगापुर में एक पुलिस केस में फंस गई है। वह अपने माता-पिता से पानीपत (Panipat News) बुलाने के लिए गुहार लगा रही है। इस संबंध में माता-पिता शनिवार को सांसद संजय भाटिया (MP Sanjay Bhatia) से मिले और गुहार लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी को तीन माह पहले स्टडी वीजा पर भेजा था सिंगापुर

    सांसद ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द उनकी बेटी को भारत लाया जाएगा। तहसील कैंप के जितेंद्र शास्त्री ने बताया कि पड़ोस से एक युवती सिंगापुर गई है। उसने उसकी बेटी से भी सिंगापुर आने को कहा। जिसके बाद बेटी को तीन माह पहले स्टडी वीजा पर सिंगापुर भेजा था।

    बैंक की तरफ से मिला नौकरी ऑफर

    वहां पड़ोसी युवती ने बेटी को बैंक की तरफ से नौकरी ऑफर आने की बात कही। जिसमें लोन की किस्त न भरने वालों के मकान पर ताले लगाने हैं। इसके बदले 50 से 60 डॉलर मिलेंगे। युवती के कहने पर बेटी ने एक व्यक्ति के मकान पर ताला लगा दिया।

    यह भी पढ़ें: Yamunanagar News: गैंगस्टर काला राणा के गुर्गों को पनाह देने का वाला आरोपित गिरफ्तार, कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड पर भेजा

    पुलिस के पकड़ने के बाद मांगी मदद की गुहार

    इसी आरोप में सिंगापुर पुलिस ने बेटी को पकड़ लिया। बेटी ने जेल से वीडियो काल पर बात जमानत के लिए 15 हजार डालर लगेंगे। भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 10 लाख रुपये थे। उसने नूरवाला क्षेत्र के वासी व अपने रिश्तेदारों की मदद से रा​शि इकट्ठा की और बेटी की जमानत कराई। अब बेटी भारत आने की गुहार लगा रही है।

    यह भी पढ़ें: Rohtak: सचिन मुंजाल मर्डर का दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने, बेटे को बचाने दौड़ पड़ी मां, पत्नी ने मासूमों को संभाला