पानीपत में हैरान करने वाला मामला, दुकानदार को काटने के बाद कुत्ते की संदिग्ध मौत
पानीपत के महावीर बाजार में एक कुत्ते ने दुकानदार को काटा और फिर संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। दुकानदार ने रेबीज का इंजेक्शन लगवाया। दुकानदारों ने आवारा कुत्तों की बढ़ती आबादी पर चिंता जताई और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि कुत्तों की नसबंदी का अभियान ज़मीनी स्तर पर प्रभावी नहीं दिख रहा है।
जागरण संवाददाता, पानीपत। महावीर बाजार में एक दुकानदार को काटने के बाद कुत्ते की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना से सभी हैरान है। दुकानदार ने बुधवार को जिला नागरिक अस्पताल में रेबीज से बचने के लिए इंजेक्शन लगवाए। कुत्ते को दुकानदारों ने दफना दिया है।
दुकानदार ललित बजाज ने बताया कि उसकी महावीर बाजार में प्रेम मंदिर के पास किराना होलसेल की दुकान है। वह मंगलवार देर शाम को अपनी दुकान के बाहर से बाइक पर जा रहा था कि दो कुत्ते आपस में लड़ रहे थे। उसने उन्हें हटाने का प्रयास किया, क्योंकि ये कुत्ते दुकान पर आने वाले ग्राहकों को काटने का प्रयास करते है।
इस दौरान कुत्ते ने उसे काट लिया। इसके कुछ समय के बाद कुत्ते की मौत हो गई। अब कुत्ते की मौत कैसे हुई, यह हैरानी वाली बात है। दुकानदारों की प्रशासन से मांग है कि शहर की गलियों में कुत्तों की जनसंख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, इसलिए आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान किया जाए।
निगम की ओर से आवारा कुत्तों की नसबंदी का अभियान शुरू किया गया था, वो अभियान भी जनता को धरातल पर नजर नहीं आ रहा है। कुत्तों के काटने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।