Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब ठेकेदार पर गोली चलाने का आरोपित शोएब दो दिन की रिमांड पर

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 15 Mar 2021 07:45 AM (IST)

    शराब ठेकेदार अजीत सिंह उर्फ जीता पर गोली चलाने के आरोपित को हथियार मुहैया कराने के आरोपित तस्कर उत्तर प्रदेश के मेरठ शोएब को सीआइए-टू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    शराब ठेकेदार पर गोली चलाने का आरोपित शोएब दो दिन की रिमांड पर

    जागरण संवाददाता, पानीपत : शराब ठेकेदार खलीला प्रहलादपुर के अजीत सिंह उर्फ जीता पर गोली चलाने के आरोपित को हथियार मुहैया कराने के आरोपित तस्कर उत्तर प्रदेश के मेरठ शोएब को सीआइए-टू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शोएब को अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। शोएब मेरठ के फतेह उल्लाह रोड की गली नंबर चार में रहता है। अजीत वही ठेकेदार है, जिसे बिहार पुलिस ने कुछ दिन पहले शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआइए-टू प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शोएब ने तीन पिस्तौल सिवाह के राजेंद्र उर्फ राजा को बेची थी। रिमांड के दौरान आरोपित शोएब से पूछताछ की जाएगी कि वह पहले किन-किन बदमाशों को हथियार मुहैया करा चुका है। मामले में लंबू के शूटर राकेश मलिक उर्फ राकू, विकास उर्फ पहलवान, अटावला गांव के प्रदीप कुमार, एकता विहार कालोनी के नवीन खत्री उर्फ लंगड़ा और सिवाह के अंचल से सीआइए-टू पूछताछ कर चुकी है। तभी लंबू का नाम सामने आया था। ठेकेदार पर गोली चलाने के मामले में गैंगस्टर सिवाह के प्रसन्न उर्फ लंबू और लाखू बुआना के राकेश उर्फ राकू सहित 11 आरोपित पहले ही जेल जा चुके हैं।

    ठेकेदार अजीत ने आरोप लगाया था कि गैंगस्टर लंबू ने प्रतिमाह दो लाख रुपये की मंथली मांगी थी। उसने मंथली देने से मना कर दिया था। लंबू के इशारे पर 14 दिसंबर 2019 को अजीत सिंह को गोली मार दी थी। इसके बाद 19 दिसंबर 2020 की रात को अजीत सिंह अपने नूरवाला अड्डा स्थित शराब के ठेके पर था। तभी लंबू व राकू गैंग के बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिग कर दी। अजीत को दो, उसके ड्राइवर सागर और शराब खरीदने आए कामगार धर्मेंद्र को एक-एक गोली लगी। क्रास फायरिग में बदमाश मनीष उर्फ मुखिया मारा गया। सेक्टर 13-17 थाने में मामला दर्ज है।