Sheetal Murder Case: होटल में प्रेम की शुरुआत, कार में खूनी खंजर से अंत... शीतल मर्डर केस की पूरी कहानी
पानीपत में सुनील ने चार साल पहले शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी से होटल में मुलाकात की। दोनों के बीच प्रेम हुआ लेकिन शीतल ने सुनील से करोड़ों रुपये हड़प लिए जिससे सुनील कंगाल हो गया। प्रेम में खटास के बाद शीतल ने सुनील को अनदेखा किया। गुस्से में सुनील ने शीतल की कार में चाकू से हत्या कर दी।

जागरण संवाददाता, पानीपत। Sheetal Murder Case: सुनील ने चार साल पहले करनाल के मॉडल टाउन में सुकून नाम से होटल खोला था। यहीं पर शीतल और सुनील की मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और सुनील ने शीतल को होटल की देखरेख का काम दे दिया। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे। सुनील के स्वजन का कहना है कि सुनील व शीतल चार साल से एक दूसरे को जानते थे।
शीतल ने करोड़ों रुपये हड़प लिये थे। उसने सुनील को कंगाल कर दिया। आर्थिक तंगी के कारण सुनील को छह माह पहले होटल बंद करना पड़ा। प्रेम-प्रसंग में आई खटास शीतल की हत्या का कारण बनी। शीतल प्रेमी सुनील को अनदेखा करने लगी थी। उसकी कॉल भी रिसीव नहीं कर रही थी। सुनील उससे बात करने की जिद करता और वह जहां भी शूटिंग करती, वहीं पर पहुंच जाता था। जिस प्रेम कहानी की शुरुआत होटल से हुई, उसका अंत कार में चाकू से कत्ल के साथ हुआ।
बचपन से था मॉडलिंग का शौक
शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी को बचपन से ही माडलिंग का शौक था, लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। सुनील को आधार बनाकर वह माडलिंग की दुनिया में आई। करीब छह माह पहले ही शीतल ने माडलिंग शुरू की थी। वह चार हरियाणवी गानों में शूटिंग कर चुकी थी। वह अब शूटिंग में व्यस्त रहने लगी थी।
रील के शौक से टूटा था पति से रिश्ता
इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय रहने वाली शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की शादी नौ साल पहले सौंदापुर गांव के संदीप से हुई थी। शादी के बाद शीतल बेटे व बेटी की मां बनी। बेटी की उम्र आठ व बेटे की उम्र छह साल है। चार साल पहले शीतल इंस्टाग्राम पर रील बनाने लगी थी। इस बात से पति संदीप नाराज था। दोनों के बीच इस बात से झगड़ा होने लगा। शीतल ने गुस्से में अपने पति संदीप से अलग रहना शुरू कर दिया था।
विशाल के साथ शुरू करना चाहती थी नई जिंदगी
शीतल पति संदीप व प्रेमी सुनील के बाद नई जिंदगी की शुरुआत विशाल नाम के युवक के साथ करना चाहती थी। स्वजन ने विशाल से उसका रिश्ता भी तय कर दिया था। शीतल ने विशाल के नाम का हाथ पर टैटू भी बनाया था। शीतल चार बहनों और एक भाई में सबसे छोटी थी।
अहर में शूटिंग के दौरान भाजपा नेता के घर गई थी शीतल
शीतल शनिवार दोपहर को शूटिंग टीम के साथ अहर गांव गई थी। शूटिंग से पहले वह भाजपा नेता के घर गई थी। टीम के साथ उसने यहां चाय पी और नेता व ग्रामीणों के साथ फोटो भी खिंचवाए थे। इसके बाद वह सेट पर खेत में गई थी। यहां सुनील अपनी आई-20 गाड़ी लेकर पहुंचा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।