हरियाणा के ITI में खाली सीटों को भरने के लिए सातवें राउंड की काउंसलिंग, 29 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन
हरियाणा में राजकीय व प्राइवेट आइटीआइ में दाखिले को लेकर रजिस्ट्रेशन की बात करें तो 1 लाख 8 हजार 414 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। 17 हजार 635 छात्राएं हैं। 53 हजार 363 विद्यार्थी दाखिला पा भी चुके हैं। विद्यार्थियों में इलेक्ट्रीशियन कोर्स के प्रति सबसे ज्यादा रूझान दिखा है।

समालखा (पानीपत), जागरण संवाददाता। हरियाणा के राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में रिक्त सीटों को भरने के लिए सातवें राउंड की काउंसलिंग चल रही है। उक्त काउंसलिंग में भी इच्छुक विद्यार्थी संस्थान वाइज आन द स्पाट दाखिला पा सकेंगे। वो 29 अक्टूबर तक दाखिला लेने के लिए नए सिरे से पंजीकरण करा सकेंगे। इसके बाद संस्थान द्वारा मेरिट सूची जारी करते हुए नियमानुसार आन दा स्पाट दाखिला किया जाएगा। इस दौरान किसी तरह का कोई आरक्षण लागू नहीं होगा।
राजकीय में 15 तो प्राइवेट में 85 प्रतिशत सीटें खाली
आइटीआइ में दाखिले को लेकर छह राउंड की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। सातवें दौर की जारी है। लेकिन सीटों की बात करें तो फिर भी राजकीय आइटीआइ में 1824 में से 284 सीटें खाली हैं। यानी 15 प्रतिशत। जबकि प्राइवेट आइटीआइ में 644 में 553 सीटें खाली है। यानी 85 प्रतिशत सीटें अभी भी खाली हैं। जिले में चुलकाना आइटीआइ मौजूद सत्र से ही चालू हुई है। जहां कंप्यूटर एडेड एम्ब्रायडरी और डिजाइनिंग (एससीवीटी) में 24 में से 17 व वेल्डर में 20 में से 16 सीटें खाली हैं। जबकि मतलौडा आइटीआइ में सिलाई तकनीक में 20 में से 10 और टर्नर में 20 में से 12 सीटें अभी भी खाली हैं।
इनके प्रति ज्यादा रूझान
प्रदेश भर में राजकीय व प्राइवेट आइटीआइ में दाखिले को लेकर रजिस्ट्रेशन की बात करें तो 1 लाख 8 हजार 414 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें से 17 हजार 635 छात्राएं हैं। 53 हजार 363 विद्यार्थी दाखिला पा भी चुके हैं। लेकिन विद्यार्थियों में इलेक्ट्रीशियन कोर्स के प्रति सबसे ज्यादा रूझान दिखा है। जबकि दूसरे नंबर पर कंप्यूटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट है। इसके बाद फिटर, वायरमैन, वेल्डर, पलंबर आदि शामिल हैं।
ये है राजकीय आइटीआइ में दाखिले की स्थिति
आइटीआइ --------------कुल सीट-----------खाली
पानीपत-------------------880 ------------112
पानीपत (महिला)---------128 ------------34
पाथरी---------------------44 --------------01
नौल्था--------------------176 --------------33
बापौली--------------------172 ------------23
बराना---------------------104 -------------22
चुलकाना------------------88 --------------33
मतलौडा-----------------148 --------------23
समालखा (महिला)-------84 ----------------03
ये है प्राइवेट आइटीआइ में दाखिले की स्थिति
आइटीआइ --------------कुल सीट----------खाली
अरिष्ण अलुपुर -----------80 --------------58
एमटी छाजपुर -----------80 --------------77
एसडीएम शेरा -----------400--------------341
शंभू राजाखेड़ी-------------84 --------------77

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।