Panipat News: शराब पीकर हंगामा कर रहे थे सीनियर्स छात्र, टोका तो जूनियर की कर दी पिटाई; सिर में आए कई टांके
इसराना के एनसी मेडिकल कॉलेज में शराब पीकर हंगामा कर रहे सेकेंड ईयर के छात्रों ने फर्स्ट ईयर के छात्र के रोकने पर उस पर हमला कर दिया। पीड़ित छात्र ने कॉलेज प्रबंधन और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कॉलेज प्रबंधन ने दोषी छात्र को सस्पेंड कर दिया है।

संवाद सहयोगी, इसराना। एनसी मेडिकल कालेज में शराब पीकर हंगामा कर रहे एमबीबीएस सेकेंड ईयर के छात्रों को फर्स्ट ईयर के छात्र ने रोकना चाहा तो उस पर हमला कर दिया। कई छात्रों ने मिलकर फर्स्ट ईयर के छात्र की बुरी तरह पिटाई कर दी। छात्र ने सुबह इसकी शिकायत कालेज प्रबंधन व इसराना थाने में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एमबीबीएस प्रथम वर्ष के घायल छात्र देव यादव ने दी पुलिस शिकायत मे बताया कि वह एनसी मेडिकल कालेज में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर में पढ़ता है। शनिवार की अलसुबह करीब डेढ़ बजे वह कालेज परिसर मे घूमने के लिए निकला था, तभी सेकेंड ईयर के छात्र लक्ष्य यादव, रितेश, लवीश, लक्ष्य व एक अन्य शराब के नशे में हंगामा करने लगे।
सभी दोषी छात्र उसके पास आए ओर बोले हम सीनियर हैं, हमें विश करो। पीड़ित छात्र ने विरोध किया तो सभी आरोपितों ने उस पर हमला कर दिया। जिस हादसे मे उसको सिर व अन्य कई चोटें आई हैं। सिर में उसको टांके भी आए हैं।
पीड़ित छात्र ने मामले की शिकायत इसराना पुलिस को देकर दोषी पांचों छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी महिपाल ने बताया कि घायल छात्र ने पांच छात्रों द्वारा मारपीट की शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फर्स्ट व सेकेंड ईयर के छात्रों में किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। दोनों पक्षों को समझा कर समझौता करवा दिया गया है। कालेज की कमेटी ने दोषी छात्र को एक दिन के लिए संस्पेंड कर दिया गया है।
- भूषण गुप्ता, चेयरमैन, एनसी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल, इसराना।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।