School Games: एक खिलाड़ी तीन खेलों में ले सकेगा भाग, खेलो इंडिया के लिए टीमों का चयन
स्कूल गेम्स के तहत खिलाड़ियों की भागीदारी को सीमित किया गया है। इसके तहत खिलाड़ी भी एक सीमित संख्या में ही खेलों में भाग ले सकेगा। एक खिलाड़ी सिर्फ तीन खेलों में ही भाग ले सकेगा। इनमें एक मुख्य खेल के अलावा दो अन्य खेल शामिल हैं।

अंबाला, जागरण संवाददाता। स्कूल गेम्स को लेकर जहां तैयारियां हैं, वहीं इसके लिए नियम भी काफी सख्त हैं। ऐसे में शेड्यूल के साथ नियम कानून की फेहरिस्त भी जिला स्तर पर भेजी गई है। साथ ही निर्देश हैं कि इन की पालना को सख्ती से की जाए। ऐसे में यदि कोई भी खिलाड़ी नियमों पर खरा नहीं उतरता तो उस पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी है। दूसरी ओर चरखी दादरी में होने वाले खेल आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी भिवानी की देखरेख में कराए जाएंगे। इसके लिए चरखी दादरी के लिए एक अलग से अधिकारी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह हैं दिशा निर्देश
स्कूल गेम्स के तहत खिलाड़ियों की भागीदारी को सीमित किया गया है। इसके तहत खिलाड़ी भी एक सीमित संख्या में ही खेलों में भाग ले सकेगा। एक खिलाड़ी सिर्फ तीन खेलों में ही भाग ले सकेगा। इनमें एक मुख्य खेल के अलावा दो अन्य खेल शामिल हैं। इसके अलावा एथलेटिक्स और तैराकी में तीन इवेंट सहित दो रिले रेस में भाग ले सकता है। इसका मकसद है कि अन्य खिलाड़ियों को भी खेलों में प्रतिस्पर्धा का मौका मिल सकेगा। इसके अलावा खिलाड़ियों को आठवीं और दसवीं का प्रमाणपत्र भी लाना होगा। इस में खिलाड़ियों पर नजर रहेगी ताकि एक ही खिलाड़ी दो स्कूलों से अपना नाम रजिस्टर्ड न करवा दे। यदि ऐसा कोई खिलाड़ी सामने आता है तो स्कूल की पूरी टीम को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
खेलो इंडिया के लिए टीमों की शुरु होगी चयन प्रक्रिया
दूसरी ओर करीब एक माह में ही स्कूल स्टेट गेम्स को पूरा करवाना है, ताकि नेशनल गेम्स के लिए तैयारी रहे। हालांकि स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसजीएफआइ) द्वारा नेशनल गेम्स का आयोजन किया जाता है, लेकिन इसके दो गुट अपने-अपने दावे कर रहे हैं। एक गुट ने स्कूल नेशनल का शेड्यूल जारी किया, तो दूसरे गुट ने इसे रद कर दिया। उधर, स्टेट गेम्स करवाने के बाद प्रदेश की टीमों का गठन खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए किया जाएगा। यह गेम्स हरियाणा में फरवरी 2022 में होगा, जिनमें से अंबाला में जिमनास्टिक और तैराकी प्रतियोगिताएं होंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।