Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सतीश जिंदल के बेटे का आरोप: गाड़ी पर लगे मांस के लोथड़ों की सफाई, थाना प्रभारी बोले- कुत्ते खा गए होंगे

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 04:00 AM (IST)

    एफएसएल टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही पुलिस की निगरानी में आरोपित की कार पर लगे सतीश के शव के मास के लोथड़ों को धुलवा दिया गया। घटनास्थल पर खंभे से भी खून की सफाई करवा दी और बिखरे खून पर मिट्टी डलवा दी।

    Hero Image
    सतीश जिंदल के बेटे का आरोप: गाड़ी पर लगे मांस के लोथड़ों की सफाई

    पानीपत, जागरण संवाददाता। कारोबारी सतीश कुमार जिंदल की मौत के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर स्वजनों से सवाल उठाए हैं। जिंदल के बेटे कर्ण ने आरोप लगाया कि पुलिस की आरोपितों से मिलीभगत है। एफएसएल टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही पुलिस की निगरानी में आरोपित की कार पर लगे सतीश के शव के मास के लोथड़ों को धुलवा दिया गया। घटनास्थल पर खंभे से भी खून की सफाई करवा दी और बिखरे खून पर मिट्टी डलवा दी। सबूत मिटा दिए गए। कुछ देर बाद कर्ण भावुक हो गया और वे हाथ जोड़कर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार से बोला कि उनके पिता की मौत सड़क दुर्घटना में नहीं हुई है। बल्कि साजिशन हत्या की गई है। मुख्य आरोपित उदित व अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार करो। ताकि उनका कानून पर विश्वास बना रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने उनको यकीन दिलाया कि आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं उक्त आरोपों पर इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने कहा कि सतीश कुमार के स्वजनों ने शनिवार रात को शिकायत नहीं दी थी। थाने में गाड़ी खड़ी करने की जगह नहीं थी, इसी वजह से आरोपित उदित की गाड़ी थाने से बाहर खड़ी की गई थी। गाड़ी पर लगे मांस के लोथड़ों को कुत्ते खा गए होंगे।

    एफएसएल टीम ने गाड़ी से रक्त व मांस के बचे लोथड़े व घटनास्थल से सैंपल ले लिए थे। आरोपित के साथ मिलीभगत के आरोप बेबुनियाद हैं। उदित के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। सुमित मित्तल व महिला के खिलाफ भी शिकायत मिली। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

    ऐसे चला घटनाक्रम

    -रविवार सुबह करीब 10 बजे थाना चांदनी बाद में शिकायत देने के बाद स्वजन नागरिक अस्पताल पहुंचे और पुलिस व आरोपित के खिलाफ रोष जताया। पुलिस ने 12:37 बजे केस दर्ज किया।

    -दोपहर करीब एक बजे शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया। स्वजनों ने शव लेने से मना कर दिया।

    -1:18 बजे कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल व इसके बाद कांग्रेस नेता वीरेंद्र उर्फ बुल्ले शाह पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

    -1:31 बजे शवगृह के सामने दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए।-1:42 बजे थाना प्रभारी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और सुमित मित्तल व महिला के खिलाफ शिकायत ली।

    - 2:04 बजे स्वजन सतीश कुमार के शव को साथ ले गए।

    -शव को देख बेहोश हो गई पत्नीसतीश कुमार जिंदल के शव को उनके सेक्टर-25 पार्ट-2 के निवास पर लाया गया। शव को देख पत्नी ऊषा बेहोश हो गईं। इसके अलावा अन्य कई स्वजन भी अचेत हो गए। लोगों ने उन्हें संभाला और सांत्वना दी। सतीश कुमार के शव का हैदराबादी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।

    वारदात से पहले आरोपित ने लहराई थी तलवार

    बताया गया है कि आरोपित उदित ने वारदात से पहले शनिवार शाम को अपने सेक्टर-25 पार्ट-2 स्थित मकान के बाहर तलवार लहराई थी। इसके बाद वह तलवार को घर के अंदर ले गया। थोड़ी देर बार घर से निकला और तलवार लहराई। इसके बाद गाड़ी में तलवार रखी और गाड़ी लेकर चला गया। इसकी फुटेज एक पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड होना बताया गया है। फुटेज ले ली गई है।