Panipat News: पौने आठ करोड़ खर्च फिर भी CM घोषणा की तीन बड़ी परियोजनाएं अधूरी, कहां रुका है काम?
समालखा में कई योजनाएं जैसे बारात घर और रेलवे पार्क करोड़ों खर्च के बाद भी अधूरी हैं। पालिका अधिकारी अब डीएमसी से मार्गदर्शन ले रहे हैं ताकि इन अधूरे कार्यों को पूरा किया जा सके। बारात घर का निर्माण डेढ़ दशक पहले शुरू हुआ था और इसकी लागत बढ़कर छह करोड़ हो गई है फिर भी यह अधूरा है। पंजाबी धर्मशाला का निर्माण भी अधूरा है।

जागरण संवाददाता, समालखा। शहर में निर्माणाधीन सीएम घोषणा की बड़ी योजनाएं करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी वर्षों से ठंडे बस्ते में पड़ी है। इनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का प्रयास पालिका द्वारा नहीं किया जा रहा है। आमसभा की बैठक में मुद्दा उठने के बाद अब पालिका अधिकारी (डीएमसी) से मार्गदर्शन देने की कवायद शुरू की है। उसके बाद इसके अधूरे कार्यों का एस्टीमेट तैयार होगा और टेंडर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बिहौली रोड पर मुख्यमंत्री घोषणा की पंजाबी धर्मशाला, सामुदायिक केंद्र (बरात घर) और चुलकाना रोड पर रेलवे पार्क का निर्माण वर्षों से अधूरा पड़ा है। बरात घर पर छह करोड़, रेलवे पार्क पर 1.13 करोड़ तो पंजाबी धर्मशाला पर 65 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं।
बरात घर का निर्माण को करीब डेढ़ दशक पहले शुरू हुआ था। उस समय उसकी लागत 2.40 करोड़ थी। सुविधाएं बढ़ाने की आड़ में इसकी लागत बढ़कर छह करोड़ कर दी। दो बार सरकार ने इसे पूरा करने के लिए अतिरिक्त फंड दिए, लेकिन इसे पूरा नहीं किया। वर्षों से काम बंद होने के कारण अब बरात घर के शीशे, दरवाजे, खिड़कियां आदि टूट कर गिरने लगे हैं। चोर भी इसमें सेंध लगा रहे हैं। कोई इसकी देखरेख करने वाला नहीं है।
89 लाख में होना था पंजाबी धर्मशाला का निर्माण
पंजाबी धर्मशाला का निर्माण 89 लाख रुपये से होना था। ठेकेदार को करीब 65 लाख रुपये भुगतान कर दिए, लेकिन काम अधूरा है। चुलकाना रोड स्थित रेलवे की 5.50 एकड़ खाली जमीन में 1.65 करोड़ की लागत से बनने वाले पार्क का काम करीब चार वर्षों से रुका हुआ है।
पंजाबी धर्मशाला और पार्क का टेंडर एक ही ठेकेदार के पास है। ठेकेदार को काम से अधिक की पेमेंट करने की जांच भी हो चुकी है। पार्क निर्माण की समय सीमा 2022 में समाप्त हो चुकी है, लेकिन दोबारा रेलवे से मंजूरी नहीं मिली है।
वहीं पालिका के अधिकारी और पार्षद अब चुलकाना रोड पर मार्केट कमेटी की जमीन पर बारात घर बनाने के प्रयास में हैं। इसके लिए सोमवार को आमसभा की बैठक में प्रस्ताव पास किया गया है। इसके अलावा बिहौली रोड स्थित भापरा स्टेडियम और उसके साथ लगते पांच पाउंड तालाब का निर्माण भी अधूरा है। पार्क में सैर करने वालों के लिए ट्रैक बनना है तो पाउंड की पटरी पक्की होनी है।
रेलवे पार्क और पंजाबी धर्मशाला में काम से अधिक पेमेंट मामले की जांच दो एजेंसियों ने की है। एक एजेंसी ने पालिका को अपनी रिपोर्ट भेजी है, जबकि दूसरी ने सीधे शहरी स्थानीय निकाय को रिपोर्ट भेज दी है। अधूरा कार्यों को पूरा करने के लिए डीएमसी से मार्गदर्शन देने का आग्रह किया है।
मनीष शर्मा, सचिव, नगर पालिका, समालखा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।