Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला के हौसले को सलाम, पिस्‍तौल और चाकू लेकर शोरूम लूटने आए बदमाश, जान बचा भागे

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 25 Sep 2021 09:59 AM (IST)

    करनाल में महिला की हौसले को सलाम है। एक शोरूम को लूटने के लिए दो बदमाश पिस्तौल व चाकू लेकर घुसे। महिला संचालक उन बदमाशों से‍ भिड़ गई। दोनों बदमाशों से महिला की हाथापाई हुई। इसके बाद बदमाशों को भागना पड़ा।

    Hero Image
    शोरूम में घुसे दो बदमाश सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद।

    करनाल, जागरण संवाददाता। पिस्तौल व चाकू से लैस होगा कपड़े के शोरूम में घुसे दो बदमाशों के हौसले महिला ने पस्त कर दिए । महिला को हल्की चोटें आई लेकिन बदमाशों को खाली हाथ भागना पड़ा । वारदात देर रात नीलोखेड़ी एरिया में हुई। अस्पताल एरिया नीलोखेड़ी की रहने वाली सिया मेहता ने बताया कि उन्होंने कपड़े का शोरूम बनाया हुआ है हर रोज की तरह वह देर रात को भी शोरूम पर ही थी। उनके साथ शोरूम पर कुछ कर्मचारी भी थे। अचानक ही चेहरा ढके हमें दो युवक आए और उन्होंने उसे नगदी की मांग की। एक युवक ने इसी दौरान पिस्तौल निकाल ली तो दूसरे ने चाकू और धमकी देते हुए कहा कि जो भी नगदी हैं दे दो ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने बताया कि उन्होंने बदमाशों को नकदी देने से इनकार किया तो वह हाथापाई करने लगे उन्होंने भी साहस दिखाते हुए उनका सामना करना शुरू कर दिया और हाथापाई भी की तभी अन्य कर्मचारी भी उसके साथ में बदमाशों का सामना करने लगे और मौका देख बदमाशों को वहां से भागना पड़ा । बदमाशों का एक साथी बाइक लिए बाहर खड़ा था और फिर तीनों ही इस बाइक पर सवार होकर फरार हो गए उनका पीछा करने का भी प्रयास किया गया लेकिन वह भागने में कामयाब रहे बाद में वारदात की सूचना पुलिस को दी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

    लूट की नीयत से शोरूम में घुसे बदमाश सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए और बाद में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जायजा लिया तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की हालांकि सुबह तक बदमाशों अपनी सुराग नहीं लगा पाई लेकिन इस वारदात से अन्य दुकानदारों में भी भय का माहौल बना हुआ है । बुटाना थाना एसएचओ कंवर सिंह का कहना है कि बदमाशों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा ।