घर में सो रही महिला की गर्दन पर चाकू रख लूट, बोला-शोर मचाया तो जान से मार दूंगा
करनाल में लूट का मामला सामने आया है। रात डेढ़ बजे सो रही महिला की गर्दन पर चाकू रख बदमाश बोला शौर मचाया तो जान से मार दूंगा। बदमाश महिला के कानों की बालियां लेकर फरार परिवार दहशत में।

करनाल, जागरण संवाददाता। बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हो चुके हैं, यह अंदाजा इसी से ही लगाया जा सकता है कि आधी रात को अपने घर मेें सो रही महिला से चाकू की नोक पर बालियां लूट ली गई। वारदात जिला के निगदू कस्बा की है, जिससे पूरा परिवार व आसपास के लोग भी दहशत में आ गए हैं।
अनिल कुमार ने बताया कि उनकी मां निर्मला रानी हर रोज की तरह वीरवार रात को भी अपने घर में सो गई थी। करीब डेढ़ बजे अचानक ही उसकी नींद खुली तो एक बदमाश ने गर्दन पर चाकू रखा हुआ था। जैसे ही वह उठने का प्रयास करने लगी तो बदमाश ने कहा कि उसने शौर मचाया तो जान से मार देगा। वह भयभीत हो गई और बदमाश उसके कानों की सोने की बालियां निकालकर फरार हो गया। आनन-फानन में फरार हुआ बदमाश मौके पर ही चाकू भी छोड़ गया। उसके जाने के बाद मां निर्मला रानी ने शौर मचाया तो वहीं नींद से जागे। वह बुरी तरह से दहशत में आई हुई थी।
आसपास के लोगों में डर का माहौल
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए तो वहीं पूरा परिवार व आसपास के लोगों भी भय का माहौल बन गया। तत्काल ही सूचना पुलिस को दी गई और एक टीम मौके पर पहुंची तो बदमाश की तलाश शुरू की। सुबह होने तक टीम बदमाश की तलाश नहीं कर पाई थी। वहीं घर में घुसकर की गई इस वारदात से आसपास के लोगों में भी रोष बना हुआ है। उनका कहना है कि बदमाशों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हो चुके हैं। पुलिस इन पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। अब लोग घरों में रात के समय सो भी नहीं सकते।
गर्दन पर चाकू देख रह गई थी सन्न: निर्मला
निर्मला रानी का कहना है कि उसने कभी सोचा भी नहीं था कि कोई बदमाश इस तरह भी वारदात कर सकता है। जब बदमाश उसके कानों से बालियां निकालने लगा तो उसकी नींद खुल गई। उसने देखा कि गर्दन पर चाकू रखा हुआ है। बदमाश ने चेतावनी दी कि शौर मचाया तो जान से मार देगा। वह इतनी डर गई की चुप्पी साध ली। इसके बाद वह उसकी बालियां लेकर फरार हो गया।
क्या कहते हैं एसएचओ
निगदू थाना के एसएचओ जितेंद्र ढिल्लो का कहना है कि बदमाश की तलाश की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मौके से चाकू बरामद किया गया है। रात को ही शिकायत मिलने पर आरोपित के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।