Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चावल घोटाला: गोदाम डकार गया गरीबों का निवाला, भार बढ़ाने के लिए पानी डाल राज्यों में भेजी सप्लाई

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2022 10:59 AM (IST)

    अंबाला में चावल घोटाला। भार बढ़ाने के लिए पानी डाल राज्यों में भेजी सप्लाई। अंबाला से असम और गुजरात में मालगाड़ी से भेजा जाता है चावल। पानी डालने से खराब हुए चावल की वीडियो वायरल। जांच करने करनाल से पहुंचे अधिकारी घोटाले पर पर्दा डालने का प्रयास।

    Hero Image
    एफसीआइ गोदाम में गीली पड़ी चावल की बोरियां।

    अंबाला, [दीपक बहल]। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) का गोदाम अंबाला छावनी से सटे दुखेड़ी गांव में है। यहां से बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात और असम के जरूरतमंदों के लिए राशन भेजा जाता है। एफसीआइ का यह गोदाम गरीबों का चावल डकार गया। इसके बाद गोदाम की जिम्मेदारी संभालने वालों ने चावल की बोरियों का वजन पूरा करने के लिए पानी डालकर भार बढ़ाने का खेल किया। फिर भी वजन पूरा नहीं हुआ तो कागजों में खेल कर रिकार्ड पूरा किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीगे चावलों की बोरियों को फोर्टिफाइड चावल में मिस्क कर गुजरात और असम भेजा गया। इस पूरे खेल का वीडियो वायरल हुआ तो अंबाला से लेकर करनाल और चंडीगढ़ तक के एफसीआइ के अधिकारी हरकत में आए। आनन-फानन में जांच बैठा दी गई। 

    पानी डालकर वजन बढ़ाने का प्रयास

    दुखेड़ी स्थित गोदाम से विभिन्न राज्यों को चावल की सप्लाई की जाती है। पिछले दिनों गोदाम से चावलों की बोरियां लोड होकर जटवाड़ स्थित एक कंपनी में भेजी गई थीं। कंपनी के पदाधिकारियों ने जब चावल की गुणवत्ता जांची वह काफी घटिया थी। साथ ही उसमें पानी डालकर वजन बढ़ाने का प्रयास किया गया था। कंपनी ने एफसीआइ के अधिकारियों से इसकी लिखित शिकायत की। इसी बीच, एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें भीगी हुई चावल की बोरियों में से चावल निकालकर एक व्यक्ति रगड़ रहा है। भीगने के कारण चावल टूटता हुआ नजर आ रहा है। इस चावल से एथनाल बनाना था। 

    मामला सुर्खियों में आने के बाद करनाल से अधिकारी जांच करने पहुंचे। साथ ही वीडियो किसने वायरल की है इसको लेकर भी छानबीन शुरू कर दी गई। लेकिन गोदाम में चावल की सैकड़ों बोरियां कम होने की बात को छिपा लिया गया। गोदाम में बोरियों की गिनती ही नहीं की गई और न ही रिकार्ड का मिलान किया गया, ताकि मामले की परतें आगे न खुल सकें।

    अभी इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं

    इस पूरे खेल में कई अधिकारियों के संलिप्त होने की बात सामने आ रही है। मामले की जांच कर रहे हेमंत कुमार ने कहा कि वे इस प्रकरण में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। चावल की बोरियां कितनी कम पाई गई हैं इस बारे में भी उन्होंने टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। इस प्रकरण में एफसीआइ के महाप्रबंधक अमित कुमार भूषण से बात की गई तो उन्होंने जांच कराने की बात कही।