Rice Scam: करनाल में 43 लाख रुपये का चावल हड़पने का आरोप, आठ लोगों पर केस दर्ज
करनाल में चावल हड़पने का मामला सामने आया है। करनाल की दो फर्मो से 43 लाख रुपये का चावल मंगवाकर हड़प लिया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आठ आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

करनाल, जागरण संवाददाता। शहर में स्थित दो फर्मो से 43 लाख रुपये का चावल मंगवाकर हड़प लेने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आठ आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया को दी शिकायत में सेक्टर तीन वासी कप्तान सिंह ने बताया कि उनकी एक फर्म नमस्ते चौक पर स्थित है, जिसके वे प्रोपराइटर हैं जबकि दूसरी फर्म निगदू अनाजमंडी में है, जिनकी प्रोपराइटर उनकी पत्नी है। वे दोनों फर्मो के माध्यम से चावल का कारोबार करते हैं।
शिकायत में उन्होंने आरोप लगाए कि साल 2019 में उन्हें आरोपित राजेश कुमार व अरूण मिले। उन्होंने बताया कि रायल ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से चावल का व्यापार करने के लिए फर्म बनाई हुई हैं। फिर उन्होंने नई बस्ती उत्तरी दिल्ली स्थित फर्म में बद्री दास जैन व अजय जैन से संपर्क कराया।
452 बैग चावल खरीदे
आरोपितों ने कहा कि उसके व राजेश के दिल्ली व अन्य जगह बहुत सम्पर्क हैं। आरोपितों पर उन्होंने भरोसा कर लिया और उन्होंने उनका कुछ माल बिकवाया। भरोसे के चलते उन्होंने एक फर्म से दिसंबर 2020 में नीलोखेड़ी की एक फर्म से 452 बैग चावल खरीद किए, जो आरोपितों के बताए अनुसार भेज दिए गए। यह चावल आरोपितों द्वारा दिल्ली स्थित अपनी संबंधित कंपनी के गोदाम में उतरवाया। जिसकी पहुंच मुनीम द्वारा चालक ने प्राप्त की। इसके बाद संबंधित आरोपितों से संपर्क किया तो उन्होंने पैसे मांगे जाने पर जान से मारने की धमकी दी।
दूसरी फर्म से खरीदे 488 बैग
पीड़ित ने शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी एक फर्म ने फरवरी 2021 को कैथल की एक फर्म से 488 बैग चावल खरीद किए, जो आरोपित कपिल को भेजे गए। जब आरोपित से संपर्क किया तो उन्होंने माल प्राप्त होने से इंकार कर दिया। यहीं नहीं उनकी फर्म के मार्फत पिहोवा की एक फर्म फरवरी 2021 में 480 बैग चावल खरीद कर आरोपित कोमल, इंद्र सिंह व सतपाल के पास भेजा, लेकिन उन्होंने भी संपर्क करने पर माल मिलने से इंकार कर दिया। यहीं नहीं गत फरवरी माह में पिहोवा की एक फर्म से 511 बैग चावल खरीद कर उन्होंने अपनी फर्म के मार्फत उक्त आरोपितों को ही भेजा, यह चावल मिलने से इंकार कर दिया गया। इसी तरह उन्होंने चावल की पांच गाड़ियां अलग-अलग आरोपितों के पास अलग-अलग समय पर भेजी, लेकिन आरोपितों ने चावल हड़प लिया, जिसकी कीमत करीब 43 लाख 12 हजार रुपये है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।